करहल रिजल्ट: अखिलेश यादव ने एसपी सिंह बघेल को हराया, जानें कितना रहा वोटों का अंतर

यूपी तक

10 Mar 2022 (अपडेटेड: 14 Feb 2023, 09:33 AM)

यूपी विधानसभा चुनावों में मतों की गिनती जैसे-जैसे आगे बढ़ी बीजेपी खेमे की खुशियों में इजाफा देखने को मिलता गया. अबतक के परिणामों की बात…

follow google news

यूपी विधानसभा चुनावों में मतों की गिनती जैसे-जैसे आगे बढ़ी बीजेपी खेमे की खुशियों में इजाफा देखने को मिलता गया. अबतक के परिणामों की बात करें तो बीजेपी गठबंधन को 254 सीटों पर जीत मिल गई है और 20 सीटों पर गठबंधन आगे है. इस बीच यूपी की हॉट सीटों में शुमार करहल विधानसभा सीट के नतीजों पर भी सबकी निगाहें टिकी हुई थीं.

यह भी पढ़ें...

करहल विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी की तरफ से अखिलेश यादव मैदान में हैं. वहीं बीजेपी ने यहां से केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल को मैदान में उतारा है.अखिलेश यादव इस सीट से जीत चुके हैं. उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी बीजेपी प्रत्याशी एसपी सिंह वघेल को 67504 वोटों से हरा दिया है.

UP चुनाव रिजल्ट: रुझानों में BJP+ को बहुमत, पश्चिमी यूपी के आंकड़े चौंका रहे!

    follow whatsapp
    Main news