Viral News:इंस्पेक्टर साहब गाड़ी पर लिखवाकर घूम रहे थे ‘THAKUR SAHAB’ ,कर दिया गया बढ़िया वाला इलाज!

एक बार फिर यूपी तक की खबर का बड़ा असर हुआ है, लखीमपुर की सड़कों पर कार पर ‘ठाकुर साहब’ लिखकर चल रहे इंस्पेक्टर अंगद सिंह की वैगनआर गाड़ी का ₹3500 का चालान ट्रैफिक पुलिस ने काट दिया है..

यूपी तक

• 08:00 AM • 03 Oct 2023

follow google news

ये ठाकुर साहब तो आपको याद ही होंगे..जो अपनी गाड़ी पर बड़े ही ठाठ से अपनी गाड़ी पर बड़ा बड़ा ठाकुर साहब लिखाकर घूम रहे थे और नीचे लिखा था पुलिस..जब यूपी तक ने इनसे बातचीत करने की कोशिश की थी तो इन्होनें कहा था कि काहे परेशान कर रहे हो..लड़के ने लिखाया है मिटा देंगे लेकिन इंस्पेक्टर साहब यूपी तक के कैमरे में कैद हो चुके थे..बच कैसे पाते..जाहिर सी बात है कि जहां एक तरफ सरकार जाति, धर्म से जुड़े स्टीकर्स को गाड़ियों से हटाने का काम कर रही है वहीं जब कानून के रखवाले ही ऐसी हरकत करेंगे तो कैसे ही बख्शे जाएंगे..अब इंस्पेक्टर अंगद सिंह को अपनी जेब ठीली करनी पड़ेगी..जी हां..एक बार फिर यूपी तक की खबर का बड़ा असर हुआ है, लखीमपुर की सड़कों पर कार पर ‘ठाकुर साहब’ लिखकर चल रहे इंस्पेक्टर अंगद सिंह की वैगनआर गाड़ी का ₹3500 का चालान ट्रैफिक पुलिस ने काट दिया है..

While on one hand the government is working to remove the stickers related to caste and religion from the vehicles, on the other hand when the guardians of the law will do such acts then how will they be spared..Now Inspector Angad Singh will have to dig deep into his pockets..Yes yes. .Once again the news from UP has had a big impact, the traffic police has issued a challan of ₹ 3500 to Inspector Angad Singh’s WagonR car which was running with ‘Thakur Saheb’ written on the car on the roads of Lakhimpur..

    follow whatsapp