Seema Haider News : ATS को छानबीन में सीमा हैदर की पोटली से क्या-क्या नहीं निकला?

Seema Haider News : ATS को छानबीन में सीमा हैदर की पोटली से क्या-क्या नहीं निकला?

यूपी तक

• 03:53 PM • 19 Jul 2023

follow google news

Seema Haider News :पाकिस्तानी नागरिक सीमा हैदर की कहानी सुलझने की जगह लगातार उलझती जा रही है। एक तरफ जब सीमा और सचिन की लव स्टोरी को लोग सोशल मीडिया पर चकल्लस ले कर सुन रहे हैं तो वहीं सीमा का इतिहास खांगलने में लगी सुरक्षा एजेंसियां हैरान हैं। सीमा का इतिहास अरेबियन नाइट्स की कहानी की तरह उलझी हुई है और सुरक्षा एजेंसियां इस कहानी को जितना सुलझाने की कोशिश कर रही है उतना ही मामला उलझता जा रहा है।

    follow whatsapp