योगी सरकार अब मुजफ्फरनगर का नाम करेगी लक्ष्मीनगर? उठी मांग तो डिप्टी सीएम केशव मौर्य ये बोले

UP News: उत्तर प्रदेश का मुजफ्फरनगर इस बार अपने नाम की वजह से चर्चाओं में हैं. मुजफ्फरनगर का नाम बदलने की मांग उठी है. अब इस मामले पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का भी बयान सामने आया है.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (फाइल - पीटीआई)

यूपी तक

05 Mar 2025 (अपडेटेड: 05 Mar 2025, 12:46 PM)

follow google news

UP News: उत्तर प्रदेश का मुजफ्फरनगर इस बार अपने नाम की वजह से चर्चाओं में हैं. मुजफ्फरनगर का नाम बदलने की मांग उठी है. अब इस मामले पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का भी बयान सामने आया है. बता दें कि एमएलसी मोहित बेनीवाल ने विधानपरिषद में मुजफ्फरनगर का नाम बदनले का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि मुजफ्फरनगर का नाम बदलकर लक्ष्मीनगर होना चाहिए.

यह भी पढ़ें...

बता दें कि अब एमएलसी मोहित बेनीवाल की ये मांग चर्चाओं में आ गई है. उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भी इस मामले पर बयान दिया है. 

क्या बोले डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य? 

एमएलसी मोहित बेनीवाल ने विधानपरिषद में मुजफ्फरनगर का नाम बदलने का मुद्दा उठाया था. इस मामल को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बयान दिया. उन्होंने कहा, सभी सदस्यों को अपनी बात रखने का अधिकार है. 

शिवपाल सिंह यादव का भी आया रिएक्शन

मुजफ्फरनगर का नाम बदलने की मांग को लेकर सपा नेता शिवपाल सिंह यादव का भी बयान सामने आया है. उन्होंने इस मांग को लेकर भाजपा पर तंज कसा है. सपा के कद्दावर नेता शिवपाल सिंह यादव ने कहा है, भाजपा  के लोग केवल नाम बदलते हैं. कहीं मेरा-तुम्हारा नाम ना बदल दें. शिवपाल सिंह यादव ने आगे कहा, सदन में मेरा नाम बदले दे रहे हैं. हमेशा चच्चू-चच्चू की माला जपते रहते हैं.

शिवपाल सिंह यादव ने आगे कहा, भाजपा के लोग जनता में भ्रम फैलाते हैं. सदन में झूठ बोलते हैं. असल में कुछ मुद्दे राजनीतिक नहीं होते. मगर मुख्यमंत्री उसे जबरन मुद्दा बना देते हैं.

आपको बता दें कि पहले भी मुजफ्फरनगर का नाम बदलने की मुहिम चलती चलती रही है. कई सालों से संगठन मुजफ्फरनगर का नाम बदलकर लक्ष्मीनगर करना चाहते हैं. आपको ये भी बता दें कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ भी अपने कार्यक्रमों और कामकाज में मुजफ्फरनगर की जगह लक्ष्मीनगर का ही उपयोग करता है.

    follow whatsapp