Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा में आज यानी 12 अप्रैल को करणी सेना की स्वाभिमान रैली का आयोजन चल रहा है. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में यूपी और अन्य जिलों के लोग पहुंचे हैं. करणी सेना के इस प्रदर्शन के मद्देनजर समाजवादी पार्टी सांसद रामजी लाल सुमन के आवास की भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है. इस बीच यूपी Tak ने 'स्वाभिमान रैली' में आईं महिलाओं से खास बीतचीत की है.
ADVERTISEMENT
मध्य प्रदेश से आईं नम्रता सिंह राजपूत नामक महिला ने कहा, "महाराणा सांगा की जन्म जयंती के मौके पर हमने रक्त सम्मान सम्मलेन का आयोजन किया है. रामजी लाल सुमन ने संसद भवन में राणा सांगा के बारे में आपत्तिजनक टिपण्णी की. उन्हें इतिहास के बारे में पता नहीं है. राणा सांगा ने दो बार इब्राहिम लोधी को हराया, एक बार बाबर को हराया. हामरी मांग है कि रामजी लाल सुमन संसद में माफी मांगें.
वहीं, दिल्ली से आईं दामिनी सिंह नामक महिला ने कहा कि रामजी लाल सुमन को माफी मांग लेनी चाहिए, अभी भी देरी नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि उनका आंदलोन अभी शांतिपूर्वक तरीके से चल रहा है.
शैलजा सिंह नामक महिला ने कहा, "आज यहां इतिहास लिखा जाएगा. सपा सांसद मूर्ख हैं. अगर उन्हें कुछ पता होता तो वो ये बयान देते ही नहीं. अगर वो कह देते कि मुझसे गलती हो गई है तो बात वहीं खत्म हो जाती. रामजी लाल सुमन का समर्थन किया अखिलेश यादव नहीं. अखिलेश यादव को लगा कि इससे वह छा जाएंगे, लेकिन वो फ्लॉप हो गए. 2027 में वो और डाउन हो जाएंगे.
वहीं, आगरा की रहने वालीं प्रियंका सिसौदिया ने कहा, "जो सभी की मांग है वही मेरी मांग है. अब हम उनको ऐसे माफी नहीं देंगे. उनको नाक रगड़कर माफी मांगनी होगी."
सांसद ने ऐसा क्या कहा जिससे मचा बवाल?
मालूम हो कि हाल ही में सुमन का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें उन्हें कथित तौर पर यह कहते हुए सुना जा सकता है कि राणा सांगा ‘गद्दार’ थे, जिन्होंने बाबर को इब्राहिम लोदी को हराने के लिए आमंत्रित किया था. राणा सांगा 1508 से 1528 तक मेवाड़ के शासक थे.
ADVERTISEMENT
