CM Yogi Controversy in Nepal: नेपाल के पूर्व राजा ज्ञानेंद्र शाह इन दिनों जबरदस्त चर्चाओं में हैं. दरअसल पूर्व राजा के समर्थन में नेपाल के लोग सड़कों पर उतर आए हैं. लोगों का कहना है कि नेपाल में फिर से राजशाही वापस आनी चाहिए और पूर्व राजा ज्ञानेंद्र को फिर राजा बनाया जाना चाहिए. नेपाल में जगह-जगह इस तरह की रैलियां देखने को मिल रही हैं.
ADVERTISEMENT
अब इसी बीच नेपाल से हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. दरअसल राजशाही समर्थित इन रैलियों में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पोस्टर भी नजर आया है. राजशाही के समर्थन में हो रही इन रैलियों में पूर्व राजा ज्ञानेंद्र शाह के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ का बैनर भी लोग हाथ में लिए हुए हैं.
राजशाही के समर्थन में हो रही रैलियों में सीएम योगी का फोटो
इस समय नेपाल के पूर्व राजा ज्ञानेंद्र शाह नेपाल के अलग-अलग इलाकों में धार्मिक दौरा कर रहे हैं. मिली जानकारी के मुताबिक, 9 मार्च को वह पोखरा पहुंचे. बड़ी संख्या में राजशाही समर्थक पार्टी राष्ट्रीय प्रजातंत्र पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पूर्व राजा का स्वागत किया. राजा के पक्ष में खूब नारेबाजी की गई और विशाल बाइक रैली भी निकाली गई.
इसी दौरान देखा गया कि कुछ समर्थकों ने अपने हाथों में पूर्व राजा की तस्वीर के साथ ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पोस्टर भी ले रखा था.
बता दें कि जब सीएम योगी के फोटो पर नेपाल में विवाद हुआ तो राष्ट्रीय प्रजातंत्र पार्टी ने भी इस विवाद से पल्ला झाड़ लिया. पार्टी की तरफ से कहा गया कि ये विपक्ष की साजिश है.
नेपाल के पीएम का भी आया रिएक्शन
बता दें कि अब इस मामले पर नेपाल के प्रधानमंत्री केपी ओली का भी रिएक्शन सामने आया है. उन्होंने बिना सीएम योगी का नाम लिए कहा, हमें अपनी रैलियों में विदेशी नेताओं की फोटो का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए.
पूर्व राजा ने की थी सीएम योगी से मुलाकात
ऐसी चर्चाएं हैं कि नेपाल के पूर्व राजा ज्ञानेंद्र शाह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की थी. दरअसल नेपाल के पूर्व राजा पिछले दिनों उत्तर प्रदेश के दौरे पर थे. माना जा रहा है कि इस दौरान उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ से भी मुलाकात की थी.
ADVERTISEMENT
