IAF strike Pakistan: 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने पर्यटकों को धर्म के आधार पर निशाना बनाकर हमला किया था. इस हमले में सिर्फ पुरुषों की हत्या की गई, जबकि महिलाओं से कहा गया- "जाकर मोदी को बता देना." इस कायराना हमले से देश भर में गुस्सा भड़क गया था. अब भारत ने इस हमले का बदला महज 15 दिन में 'ऑपरेशन सिंदूर' के जरिए ले लिया है. भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान और पीओके में मौजूद 9 आतंकी ठिकानों पर सटीक एयरस्ट्राइक की है. बहावलपुर, कोटली और मुजफ्फराबाद जैसे इलाकों को टारगेट किया गया है. इन हमलों में सिर्फ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया, पाकिस्तानी सेना की किसी सुविधा को नहीं छुआ गया है.
ADVERTISEMENT
‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम क्यों पड़ा?
इस कार्रवाई को 'ऑपरेशन सिंदूर' नाम इसलिए दिया गया क्योंकि यह उन महिलाओं के सिंदूर का बदला है, जिनके माथे से उनके सुहाग का नाम मिटा दिया गया. यह नाम उन आंसुओं की पहचान है, जो 15 दिन से बिना रुके बह रहे थे. यह एक श्रद्धांजलि है उन 26 बेकसूरों को, जिनकी जान सिर्फ इसलिए ली गई क्योंकि वे भारतीय थे. भारत ने साफ कर दिया है कि हर आंसू का जवाब होगा और कोई भी बलिदान बेकार नहीं जाएगा.
ऑपरेशन सिंदूर: एक नजर में मिशन
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक रक्षा मंत्रालय ने बताया कि मंगलवार देर रात 1:44 बजे शुरू हुए ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत ने नौ आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाया. इनमें बहावलपुर में जैश-ए-मोहम्मद का मुख्यालय और मुरीदके में लश्कर-ए-तैयबा का कैंप जैसे बड़े ठिकाने शामिल हैं. भारतीय सेना ने जानकारी दी है कि ये स्ट्राइक पूरी तरह से फोकस्ड, मापी गई और गैर-उत्तेजक (non-escalatory) थी. ये भी साफ किया गया है कि किसी पाकिस्तानी सैन्य प्रतिष्ठान को निशाना नहीं बनाया गया. भारतीय सेना का बयान भी आया- Justice is served” – यानी इंसाफ कर दिया गया.
ये भी पढ़ें: भारत ने आतंकी ठिकाने पर हमला कर लिया पहलगाम का बदला, ऑपरेशन सिंदूर पर आया CM योगी का पहला रिएक्शन
किन ठिकानों को बनाया गया निशाना?
इन आतंकवादी अड्डों पर की गई सटीक कार्रवाई:
- बहावलपुर (JeM मुख्यालय) – भारत-पाक सीमा से 100 किमी दूर
- मुरीदके (LeT कैंप) – 26/11 हमले से जुड़े आतंकी यहीं से प्रशिक्षित हुए
- गुलपुर (पीओके) – पूंछ और राजौरी हमलों से जुड़े आतंकी
- सवाई (LeT कैंप, पीओके) – सोनमर्ग, गुलमर्ग और पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड
- बिलाल कैंप (JeM लॉन्चपैड)
- कोटली (LeT बमर्स कैंप) – 50 आतंकियों की क्षमता
- बर्नाला कैंप (राजौरी के सामने)
- सरजल कैंप (JeM, सांबा-कठुआ के सामने)
- मेहमूना कैंप (HM ट्रेनिंग सेंटर, सियालकोट)
पाकिस्तान की बौखलाहट
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भारत की कार्रवाई को "युद्ध की कार्यवाही" करार दिया और जवाबी कार्रवाई की धमकी दी. पाक सेना के प्रवक्ता ने कहा कि पाकिस्तान इसका जवाब देगा, समय और स्थान हम खुद तय करेंगे. पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत ने कोटली, मुजफ्फराबाद और बहावलपुर में एकसाथ हमले किए.
मोदी सरकार ने सेना को दी थी पूरी छूट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 29 अप्रैल को शीर्ष रक्षा अधिकारियों के साथ बैठक में "पूर्ण ऑपरेशनल स्वतंत्रता" दी थी. उन्होंने दो टूक कहा था कि आतंकवाद को कुचलने का समय आ गया है. भारत ने इस कार्रवाई के बाद अमेरिका, रूस, ब्रिटेन, यूएई और सऊदी अरब सहित कई देशों को इस मिशन की जानकारी दी है. आपको बता दें कि 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 25 भारतीय और 1 नेपाली नागरिक की जान गई थी. देशभर में गुस्से का माहौल था और अब भारत ने इस आतंकी हमले का बदला लिया है.
ADVERTISEMENT
