UP News: उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर से डबल मर्डर की घटना सामने आई है. यहां रविवार की देर शाम युवक ने अपने ही सगे भाई और पिता की गोली मारकर हत्या कर दी. डबल मर्डर को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गया. डबल मर्डर की खबर मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया. पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और पिता-पुत्र के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा. आखिर क्यों बेटे ने अपने ही पिता और सगे भाई को मार डाला? जानिए
ADVERTISEMENT
अजय यादव ने पिता और भाई को क्यों मारा?
मिली जानकारी के मुताबिक, ये पूरा मामला सुल्तानपुर के कूरेभार थाना क्षेत्र के शहरी गांव का है. यहां रहने वाले अजय यादव का अपने पिता और बाकी भाइयों से संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा था. संपत्ति को लेकर चल रहे विवाद के चक्कर में ही अजय अपने परिवार से अलग रहता था. उसका टकराव संपत्ति को लेकर अक्सर अपने पिता और भाइयों से चलता रहता था.
बताया जा रहा है कि रविवार देर शाम वह गेहूं के बंटवारे के लिए आया हुआ था. इस दौरान उसके पिता ने बंटवारे में गेहूं देने से इनकार कर दिया, जिससे अजय यादव बौखला गया. उसने अचानक अपने पिता काशीराम यादव और भाई सत्य प्रकाश यादव को गोली मार दी. घटना को अंजाम देकर अजय यादव फरार हो गया.
परिजन फौरन घायल पिता-पुत्र को लेकर अस्पताल पहुंचे. मगर वहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. जैसे ही ये खबर पुलिस को मिली, हड़कंप मच गया. मौके पर अधिकारी पहुंचे और भारी पुलिस बल गांव में तैनात कर दिया. अब पुलिस आरोपी अजय यादव की तलाश में जुट गई है.
एसपी ने ये बताया
इस पूरे मामले पर एसपी सुल्तानपुर कुंवर अनुपम सिंह ने बताया, अजय यादव ने अपने पिता और भाई पर गोली चलाई थी. अस्पताल में दोनों घायलों को मृत घोषित कर दिया गया. केस दर्ज किया गया है. आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.
ADVERTISEMENT
