प्रयागराज की शक्ति दुबे ने IAS की परीक्षा को किया टॉप, जानिए उनकी पूरी कहानी

UPSC CSE 2024 के अंतिम परिणाम जारी हो गए हैं. प्रयागराज की शक्ति दुबे ने टॉप कर इतिहास रच दिया है. जानिए उनकी मेहनत, संघर्ष और सफलता की पूरी कहानी.

UPSC Topper Shakti Dubey (Credit: Chahal Academy Youtube Channel))

यूपी तक

22 Apr 2025 (अपडेटेड: 22 Apr 2025, 03:09 PM)

follow google news

UPSC Topper Shakti Dubey Success Story: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने आज यानी 22 अप्रैल को सिविल सेवा परीक्षा (CSE) 2024 के अंतिम परिणाम घोषित कर दिए हैं. आपको बता दें कि प्रयागराज की शक्ति दुबे ने इस परीक्षा को टॉप किया है. शक्ति दुबे ने अपने मॉक इंटरव्यू में बताया है कि उन्होंने स्कूली पढ़ाई लिखाई प्रयागराज से की है. इसके अलावा, उन्होंने ग्रैजुएशन इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से की है. वहीं, उन्होंने बीएचयू से साल 2018 में बायोकेमिस्ट्री में पोस्ट ग्रैजुएशन किया है. शक्ति दुबे ने बताया कि वह साल 2018 से तैयारी कर रही थीं. जानकारी मिली है कि शक्ति दुबे ने राजनीति विज्ञान और इंटरनेशनल रिलेशंस को ऑप्शनल सब्जेक्ट में रखा था.  

यह भी पढ़ें...

ये भी पढ़ें: UPSC-CSE का फाइनल रिजल्ट हुआ घोषित, शक्ति सिंह ने किया टॉप, देखें दूसरे और तीसरे नंबर पर कौन? 

देखें टॉपर की लिस्ट

मालूम हो कि देश की सबसे प्रतिष्ठित और कठिन परीक्षाओं में से एक मानी जाने वाली UPSC CSE में हर साल लाखों अभ्यर्थी शामिल होते हैं. यह परीक्षा IAS, IPS, IFS, IRS, ITS और केंद्र सरकार की अन्य ग्रुप 'A' और 'B' सेवाओं में नियुक्ति का मार्ग प्रशस्त करती है. इस साल कुल 1009 उम्मीदवारों की नियुक्ति की सिफारिश की गई है. ये चयन विभिन्न वर्गों में इस प्रकार से है- कुल 1009 में से 12 PwBD-1, 8 PwBD-2, 16 PwBD-3, और 9 PwBD-5 श्रेणी के उम्मीदवार शामिल हैं.  

शक्ति दुबे ने चहल एकडेमी को मोचक इंटरव्यू दिया था, उसे यहां देखिए:

 

    follow whatsapp