कौन हैं ACP मोहसिन खान, जिनपर IIT कानपुर की छात्रा ने लगाया रेप का आरोप

Kanpur News : कानपुर के कलेक्टर गंज में एसीपी पद पर तैनात मोहसिन खान को गंभीर आरोपों का सामना करना पड़ रहा है.

kanpur acp mohsin khan

यूपी तक

• 07:07 PM • 13 Dec 2024

follow google news

Kanpur News : कानपुर के कलेक्टर गंज में एसीपी पद पर तैनात मोहसिन खान को गंभीर आरोपों का सामना करना पड़ रहा है. उन पर एक पीएचडी छात्रा ने शादी का झांसा देकर बलात्कार करने का आरोप लगाया है. इस खुलासे के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया. आरोपी एसीपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है और उन्हें कानपुर से लखनऊ स्थानांतरित कर दिया गया है. इस मामले की जांच के लिए एक विशेष जांच टीम (एसआईटी) का गठन किया गया है, जिसका नेतृत्व एक महिला अधिकारी करेंगी.

यह भी पढ़ें...

कौन हैं मोहसिन खान

मोहसिन खान लखनऊ के रहने वाले और 2015 बैच के पीपीएस अधिकारी हैं. इससे पहले वे आगरा में भी तैनात थे, जहां उनके खिलाफ कई जांचें हो चुकी हैं. कानपुर में ट्रांसफर के बाद उन्हें कलेक्टरगंज थाना और साइबर क्राइम सेल की जिम्मेदारी दी गई थी. इसी साल जुलाई में उन्होंने कानपुर IIT में पीएचडी शुरू की, जहां उनकी मुलाकात पीड़िता से हुई.

छात्रा ने लगाया आरोप

पीड़िता का आरोप है कि मोहसिन ने शादी का झांसा देकर उनके साथ कई बार शोषण किया. जब छात्रा को उनकी असलियत का पता चला, तो उन्होंने पुलिस और आईआईटी प्रबंधन को इसकी शिकायत दी. मोहसिन पहले से ही शादीशुदा थे, लेकिन उन्होंने खुद को अविवाहित बताया. जब छात्रा ने शादी का दबाव बनाया, तो मोहसिन ने उसे धमकाना शुरू कर दिया.

पीड़िता का कहना है कि मोहसिन ने आईआईटी कैंपस में ही पहली बार उनके साथ यौन संबंध बनाए थे और यही बात उन्होंने डीसीपी साउथ अंकिता शर्मा को भी अपने बयान में बताई. अब यह मामला जांच के अधीन है और एसआईटी इस पर विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर रही है.

    follow whatsapp