UP Board Class 10th, 12th Result 2025: यूपी बोर्ड 12वीं के टॉपर्स की पूरी लिस्ट सामने आ गई है. प्रयागराज की महक जायसवाल ने टॉप किया है. दूसरे नंबर पर 4 छात्र-छात्राओं ने कब्जा जमाया है. इन सभी को 68.80 प्रतिशत नंबर मिले हैं. इनमें 3 छात्राएं और 1 छात्र है.
ADVERTISEMENT
कौन हैं दूसरे नंबर के 4 टॉपर्स?
बता दें कि अमरोहा जिले के गजरौला की साक्षी ने दूसरा स्थान प्राप्त किया है. साक्षी ने श्री नारायण स्मारक इंटर कॉलेज से पढ़ाई की है. इसी के साथ सुल्तानपुर के आदर्श यादव ने भी 12वीं बोर्ड परीक्षा में दूसरा स्थान प्राप्त किया है. आदर्श ने सरस्वती विद्या मंदिर कादीपुर से पढ़ाई की है.
प्रयागराज स्थित एसपी इंटर कॉलेज की छात्रा शिवानी सिंह ने भी दूसरा स्थान प्राप्त किया है. इसी के साथ कौशांबी के धर्मा देवी इंटर कॉलेज की छात्रा अनुष्का सिंह ने भी 96.80 प्रतिशत अंक प्राप्त करके दूसरा स्थान प्राप्त किया है.
अब देखिए इनकी मार्कशीट
ADVERTISEMENT
