Up Board Results 2025: यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं के परिणाम सामने आ गए हैं. इंटरमीडिएट में प्रयागराज की महक जायसवाल ने टॉप किया है. महक ने बच्चा राम यादव इंटर कॉलेज, भुलाई का पूरा (प्रयागराज) से पढ़ाई की है. महक को 12वीं बोर्ड परीक्षा में 97.20% अंक मिले हैं और उन्होंने प्रथम स्थान प्राप्त किया है.
ADVERTISEMENT
दूसरी तरफ हाईस्कूल में यश प्रताप सिंह ने प्रदेश टॉप किया है. यश उमरी (जालौन) के रहने वाले हैं. उन्होंने स्व० श्रीमती रसकेंद्री देवी इंटर कॉलेज से पढ़ाई की है. उन्होंने 97.83% अंकों के साथ टॉप किया है.
ऐसे चेक करें अपना बोर्ड रिजल्ट
बता दें कि इस साल 54 लाख से अधिक छात्र और छात्राओं ने यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में भाग लिया था. हाईस्कूल की परीक्षा के लिए कुल 2740151 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया तो वहीं इंटर की परीक्षा में 26.98 लाख विद्यार्थी शामिल हुए थे. यूपी बोर्ड रिजल्ट देखने के लिए आप upmsp.edu.in या upresults.nic.in पर जा सकते हैं और परिणाम चेक कर सकते हैं.
ADVERTISEMENT
