सबकी नजर संभल पर थी उधर उन्नाव शहरकाजी ने होली के दिन जुमे की नमाज की टाइमिंग पर कर दिया बड़ा ऐलान

UP News: 14 मार्च को एक तरफ होली का त्योहार मनाया जाएगा, तो दूसरी ओर रमजान महीने का दूसरा जुमा भी इसी दिन पड़ रहा है. इसको देखते हुए उन्नाव के शहरकाजी मौलाना निसार अहमद मिसवाई और नायब शहरकाजी मौलाना नईम अहमद मिसवाई ने बड़ा ऐलान किया है.

up news

यूपी तक

12 Mar 2025 (अपडेटेड: 12 Mar 2025, 03:23 PM)

follow google news

Holi and Namaz timing in Uttar Pradesh: 14 मार्च को एक तरफ होली का त्योहार मनाया जाएगा, तो दूसरी ओर रमजान महीने का दूसरा जुमा भी इसी दिन पड़ रहा है. इसको देखते हुए उन्नाव के शहरकाजी मौलाना निसार अहमद मिसवाई और नायब शहरकाजी मौलाना नईम अहमद मिसवाई ने ऐलान किया है कि इस दिन जुमे की नमाज का समय बढ़ाकर दोपहर 2 बजे कर दिया गया है. यह फैसला सामुदायिक सौहार्द बनाए रखने के लिए लिया गया है.

यह भी पढ़ें...

संभल में समय को लेकर चर्चा तेज, CO के बयान से विवाद

संभल में होली और जुमे की नमाज को लेकर पिछले कुछ दिनों से चर्चा तेज हो गई थी. पुलिस प्रशासन ने फैसला किया कि हिंदू समुदाय के लोग होली दोपहर 2:30 बजे तक खेलेंगे, और इसके बाद मुस्लिम समुदाय के लोग जुमे की नमाज अदा करेंगे. इसी बीच संभल के सर्कल ऑफिसर (CO) अनुज चौधरी के एक बयान ने विवाद खड़ा कर दिया. उन्होंने कहा कि "जिन लोगों को होली के रंगों से दिक्कत हो, वे घर के अंदर ही रहें, क्योंकि होली साल में सिर्फ एक बार आती है, जबकि जुमे की नमाज 52 बार होती है." उनके इस बयान पर विपक्षी दलों ने कड़ी आपत्ति जताई और इसे "पक्षपातपूर्ण" बताया.

लखनऊ, संभल और बरेली में भी समय बदला गया

लखनऊ: ईदगाह के इमाम मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने भी होली के दिन जुमे की नमाज का समय बढ़ाकर दोपहर 2 बजे कर दिया है. उन्होंने कहा कि मुस्लिम समुदाय के लोग दूर की मस्जिद में जाने के बजाय अपने नजदीकी मस्जिद में ही नमाज अदा करें.

संभल: जिला प्रशासन ने हिंदू और मुस्लिम समुदाय के लोगों के साथ बैठक कर फैसला किया कि होली का उत्सव 2:30 बजे तक चलेगा, और जुमे की नमाज इसके बाद होगी.

बरेली: ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने इमामों से अपील की कि मिश्रित आबादी वाले इलाकों में जुमे की नमाज का समय 2:30 बजे रखा जाए.

संभल में सुरक्षा के कड़े इंतजाम

संभल के पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार ने बताया कि जिले में 7 कंपनियां पीएसी की तैनात की गई हैं. सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस सोशल मीडिया पर भी कड़ी निगरानी रख रही है. शहर को 6 ज़ोन और 29 सेक्टरों में बांटकर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं. संभल के जिला मजिस्ट्रेट राजेंद्र पेन्सिया ने कहा कि शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए दोनों समुदायों के बीच संवाद स्थापित किया गया है. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि मस्जिदों को ढकने की कोई सरकारी योजना नहीं है, लेकिन यदि संबंधित पक्ष चाहें तो ऐसा कर सकते हैं.

सौहार्दपूर्ण माहौल बनाए रखने की अपील

बरेलवी उलेमा ने मुस्लिम समुदाय से अपील की है कि वे संयम और धैर्य से काम लें. उन्होंने कहा कि यदि कोई बच्चा या अनजान व्यक्ति रंग डाल दे, तो उसे मुद्दा न बनाएं और घर जाकर इसे धो लें. उन्होंने यह भी कहा कि होली का रंग कपड़ों को नापाक नहीं करता है.

    follow whatsapp