Who is Shakti Dubey: सोशल मीडिया पर इस वक्त प्रयागराज निवासी शक्ति दुबे की जमकर चर्चा है. आपको बता दें कि प्रयागराज की शक्ति दुबे ने संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की प्रतिष्ठित सिविल सेवा परीक्षा को टॉप किया है. शक्ति दुबे को देशभर में नंबर एक रैंक मिली है. शक्ति दुबे ने बताया है कि वह साल 2018 से सिविल सेवा परीक्षा का तैयारी कर रही थीं. इस बीच शक्ति दुबे के बारे में तमाम लोग इंटरनेट पर सर्च कर रहे हैं. आइए हम आपको खबर में आगे बताते हैं कि शक्ति दुबे ने कहां से पढ़ाई की है?
ADVERTISEMENT
IAS टॉपर शक्ति दुबे ने कहां से की है पढ़ाई?
बता दें कि इसी बीच चहल एकेडमी ने शक्ति दुबे का एक मॉक इंटरव्यू अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किया है. इस मॉक इंटरव्यू में शक्ति दुबे ने बताया कि उन्होंने स्कूली पढ़ाई लिखाई प्रयागराज से की है. इसके अलावा, उन्होंने ग्रैजुएशन इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से किया है. वहीं, उन्होंने बीएचयू से साल 2018 में बायोकेमिस्ट्री में पोस्ट ग्रैजुएशन किया था. शक्ति दुबे ने बताया कि वह साल 2018 से तैयारी कर रही थीं.
शक्ति दुबे के पास कौनसे थे ऑप्शनल सब्जेक्ट?
शक्ति दुबे ने बताया है कि उन्होंने सिविल सेवा परीक्षा में राजनीति विज्ञान और इंटरनेशनल रिलेशंस को ऑप्शनल सब्जेक्ट में रखा था.
ये भी पढ़ें: IAS टॉपर प्रयागराज की शक्ति दुबे से मॉक इंटरव्यू में पूछे गए थे कौन-कौन से सवाल? उनका जवाब देखिए
मालूम हो कि देश की सबसे प्रतिष्ठित और कठिन परीक्षाओं में से एक मानी जाने वाली UPSC CSE में हर साल लाखों अभ्यर्थी शामिल होते हैं. यह परीक्षा IAS, IPS, IFS, IRS, ITS और केंद्र सरकार की अन्य ग्रुप 'A' और 'B' सेवाओं में नियुक्ति का मार्ग प्रशस्त करती है. इस साल कुल 1009 उम्मीदवारों की नियुक्ति की सिफारिश की गई है. ये चयन विभिन्न वर्गों में इस प्रकार से है- कुल 1009 में से 12 PwBD-1, 8 PwBD-2, 16 PwBD-3, और 9 PwBD-5 श्रेणी के उम्मीदवार शामिल हैं.
शक्ति दुबे ने चहल एकडेमी को मोचक इंटरव्यू दिया था, उसे यहां देखिए:
ADVERTISEMENT
