Diwali kab Hai: दीपावली का त्योहार हर साल कार्तिक माह की अमावस्या को मनाया जाता है. इस बार दीपावली को लेकर लोगों के मन में यह सवाल उठ रहा है कि लक्ष्मी-गणेश की पूजा 31 अक्टूबर को की जाए या 1 नवंबर को. इस बारे में ज्योतिष एवं वैदिक संस्थान ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत रोहित शास्त्री ज्योतिषाचार्य ने बताया कि कार्तिक कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि 31 अक्टूबर गुरुवार दोपहर 03 बजकर 53 मिनट पर शुरू होगी. वहीं 1 नवंबर शुक्रवार को शाम 06 बजकर 17 मिनट पर समाप्त होगी.
ADVERTISEMENT
महंत रोहित शास्त्री ने बताया कि जब भी देश में व्रतों और पर्वों के विषय में भ्रम की स्थिति बनी है तो काशी विद्वत परिषद का निर्णय पूरे देश में सर्वमान्य होता है. काशी विद्वत परिषद अनुसार पूरे देश में 31 अक्टूबर गुरुवार को ही दीपावली मनाई जाएगी. इस पर काशी के विद्वान भी एकमत हैं. दीपावली देश के सबसे बड़े त्योहारों में से एक है दीपावली पर शुभ मुहूर्त और सही विधि से पूजा करने से मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है.
क्यों मनाई जाती है दिवाली
Diwali History:ऐसी मान्यता है कि इस दिन देवी लक्ष्मीजी कार्तिक मास की अमावस्या के दिन समुन्द्र मंथन में से प्रकट हुई थीं. इसी दिन भगवान राम चौदह साल के वनवास के बाद अयोध्या लौटे थे. तब अयोध्यावासियों ने घर में घी के दिए जलाए थे और अमावस्या की काली रात भी रोशन हो गई थी इसलिए यह पर्व इस दिन मनाया जाता है. 31 अक्टूबर को लक्ष्मी पूजा का शुभ मुहूर्त शाम प्रदोष काल शाम 5:37 से रात 8:11 तक रहेगा.
जानें पूजन विधि
Diwali Puja Timing:इस दिन आप शुद्ध जल से स्नान कर पूजा के स्थान को गंगाजल का अभिषेक कर शुद्ध करें. फिर एक चौकी पर लाल वस्त्र डालकर भगवान गणेश, कुबेर, लक्ष्मीनारायण जी का षोडशोपचार पूजन का धूप दीप प्रज्वालित कर श्रीसूक्तम, कनकधारा, लक्ष्मी चालीसा समेत किसी भी लक्ष्मी मंत्र का जप पाठ आदि करना चाहिए. दीपावली की रात को किए गए जप, तप, मंत्र, अनुष्ठान आदि करने का विशेष महत्व है. मान्यता है कि दीपावली पर लक्ष्मी पूजन सही विधि से किया जाए तो धन में वृद्धि होती है.
इस मंत्र का करें जाप
Mantra For Diwali:ॐ हिरण्यवर्णान हरिणीं सुवर्ण रजत स्त्रजाम
चंद्रा हिरण्यमयी लक्ष्मी जातवेदो म आ वहः।।
इस दिन क्या खरीदें
Shopping For Diwali:इस दिन आप प्रॉपर्टी, जमीन,जायदाद, मकान, दुकान, आभूषण, सोना, चांदी,बर्तन, मूर्ति,दोपहिया व चार पहिया वाहन, टीवी, फ्रिज, एसी, कंप्यूटर,लैपटॉप खरीदने, निवेश करने और नए उद्योग की शुरुआत ,मोबाइल और अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स सामान ,धन, धान्य, समृद्धि के लिए एवं अन्य कीमती धातु खरीद सकते हैं.
इस दिन किसी भी प्रकार की तामसिक वस्तुओं का सेवन नहीं करना चाहिए. इन दिनों में शराब,जुआ खेलना आदि से भी दूर रहना चाहिए. इससे शरीर पर ही नहीं आपके भविष्य पर भी दुष्परिणाम होते है.
यह भी पढ़ें... Lucknow Mohit Pandey Custody Death |
ADVERTISEMENT
