पुलिस कस्टडी में हुए मोहित पांडेय की मौत का असली राज़ दोस्त 'राहुल' ने खोलकर रख दिया

संतोष शर्मा

ADVERTISEMENT

Lucknow Mohit Pandey Custody Death : यूपी की राजधानी लखनऊ के एक थाने में पुलिस हिरासत में मोहित पांडे की मौत का मामले ने काफी तूल पकड़ लिया है.

social share
google news

Lucknow Mohit Pandey Custody Death : यूपी की राजधानी लखनऊ के एक थाने में पुलिस हिरासत में मोहित पांडे की मौत का मामले ने काफी तूल पकड़ लिया है. चिनहट थाने में हिरासत में मौत के मामले में संबंधित पुलिस इंस्पेक्टर के खिलाफ हत्या और साजिश रचने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस की ओर से बताया गया है कि डॉक्टरों के पैनल द्वारा किए गए शव के पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है, लिहाजा विसरा सुरक्षित कर लिया गया है. परिजन प्रोटेस्ट कर रहे हैं.  वहीं मोहित पांडे के परिवार ने आज सीएम योगी से मुलाकात की.  मोहित के दोस्त ने यूपीतक से बात करते हुए एक बड़ा खुलासा किया है. 

मृतक के दोस्त ने बताई ये बात

मृतक मोहित के दोस्त राहुल ने बताया कि आरोपी आदेश और उसका चाचा गोंडा से किसी राजनीतिक पार्टी से जुड़ा हुआ है और उन्हीं के इशारे पर  मोहित को रात 11 बजे से अगले दिन दोपहर 1 बजे तक गैर कानूनी ढंग से थाने में रखा गया.   जब शुक्रवार रात को अपने साले को छुड़ाने गए थे तब पुलिस से उनकी एक न सुनी. 

बताते चलें कि मामला लखनऊ के चिनहट थाने का है. यहां मोहित पांडेय नाम के युवक की पुलिस कस्टडी में मौत हो गई थी. मामले में हत्या और आपराधिक साजिश के आरोप में चिनहट थाना प्रभारी और अन्य के खिलाफ FIR दर्ज की गई है. परिजन का आरोप है कि पुलिस ने मोहित को पीट-पीटकर मार दिया है.आधिकारिक बयान में कहा गया कि चिनहट पुलिस स्टेशन के SHO/ इंस्पेक्टर अश्विनी चतुर्वेदी को आरोपों के मद्देनजर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया और उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT