UP News: प्यार के आगे धर्म की दीवार तोड़ते हुए सबीना सुमन बन गई और अपने प्रेमी विजय से शादी कर ली. विजय के प्यार में पढ़कर सबीना ने इस्लाम भी छोड़ दिया और हिंदू धर्म अपना लिया. अब सबीना (सुमन) और विजय की लव स्टोरी चर्चाओं में आ गई है. ये पूरा मामला उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद से सामने आया है.
ADVERTISEMENT
सबीना से सुमन बनी युवती का कहना है कि अगर उसे विजय नहीं मिलता तो वह सुसाइड कर लेती. वह हिंदू धर्म अपनाकर और विजय से शादी करके काफी खुश है. दरअसल विजय और युवती की मुलाकात दिल्ली में हुई थी और तभी से ये दोनों एक-दूसरे के प्यार में पड़ गए थे. आज आखिरकार दोनों ने शादी कर ली.
युवती को घर लेकर आ गया था विजय
फर्रुखाबाद के अमृतपुर थाना क्षेत्र के रतनपुर गांव निवासी विजय सिंह दिल्ली में रह कर काम करता था. वहां उसका प्रेम प्रसंग मुस्लिम युवती सबीना से हो गया. विजय सबीना को लेकर 8 महीने पहले दिल्ली से गांव आ गया और सबीना को अपने साथ रख लिया.
पिछले दिनों सबीना का विजय के परिजनों से विवाद हो गया. इसके बाद सबीना और विजय थाने चले गए. पुलिस ने परिजनों को बुलाया और उन्हें समझाया. इसके बाद विजय के परिजन इस रिश्ते के लिए राजी हो गए. मामले को लेकर गांव में पंचायत बैठी और फिर विजय और युवती की शादी करवा दी गई. युवती की मर्जी के तहत उसने हिंदू धर्म अपनाया और अपना नाम सबीना से सुमन रख लिया.
शादी करके क्या बोला विजय?
युवती से शादी करने के बाद विजय ने कहा, मैंने मुस्लिम युवती से प्यार किया और आज उससे शादी कर ली. वह सबीना से सुमन बन गई है. हम बहुत खुश हैं. फिलहाल विजय और सबीना (सुमन) की प्रेम कहानी सुर्खियों में बनी हुई है.
ADVERTISEMENT
