अलीगढ़ के CMO नीरज त्यागी ने ऐसा क्या किया कि BJP विधायक मुक्ता हो गईं खफा! शिकायती खत में ये सब लिखा

UP News: अलीगढ़ शहर विधायक मुक्ता राजा ने सीएमओ नीरज त्यागी के खिलाफ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर भेजा है.

Aligarh mla

अकरम खान

• 11:49 AM • 09 Jul 2025

follow google news

UP News: भाजपा विधायकों और अधिकारियों के बीच तकरार की खबरें लगातार आती रहती हैं. कानपुर में सीएमओ और डीएम की जंग के बीच जिस तरह से कानपुर क्षेत्र के भाजपा विधायकों ने पत्रबाजी की, वह खूब चर्चाओं में रहा. अब यूपी के अलीगढ़ में भाजपा विधायक ने सीएमओ के खिलाफ सीधा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ही पत्र लिख डाला.

यह भी पढ़ें...

अलीगढ़ शहर की भाजपा विधायक मुक्ता राजा ने जिले के सीएमओ डॉ नीरज त्यागी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया और उनके खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिख दिया.

ये भी पढ़ें: बिजनौर से ट्रांसफर कर बना दिया गया देवरिया का ADM तो जॉइन ही नहीं किया! कौन हैं ये PCS अफसर अरविंद सिंह?

जिला चिकित्सा अधिकारी के खिलाफ अलीगढ़ भाजपा विधायक

अलीगढ़ शहर विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी की विधायक मुक्ता राजा ने CMO डॉ नीरज त्यागी के खिलाफ बड़े गंभीर आरोप लगाकर एक पत्र मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भेजा है. पत्र में CMO अलीगढ़ के ऊपर भ्रष्टाचार में लिप्त होने के आरोप लगाए हैं. भाजपा विधायक का कहना है कि जिले की स्वास्थ्य सुविधाओं के हालात सुधरने की बजाए बिगड़ रहे हैं.

मरीजों को प्राइवेट अस्पतालों में भर्ती कराया जा रहा

विधायक ने पत्र में लिखा है कि जिला अस्पताल व स्वास्थ्य केंद्रों के बाहर खड़े दलाल मरीजों को महंगे इलाज के लिए निजी अस्पतालों में भर्ती करवा रहे हैं. CMO इन सब पर कोई भी एक्शन नहीं ले रहे हैं. ऐसा प्रतीत होता है जैसे उनकी शह पर ये सब ज़िले में चल रहा है. 

भाजपा विधायक ने पत्र में लिखा है, CMO सरकारी अस्पतालों के उद्धार की जगह निजी अस्पतालों को फलने फूलने में अपना समय व्यतीत कर रहे हैं. इसके लिए उन्हें मोटा कमीशन मिलता है. पत्र के अंत में भाजपा विधायक मुक्ता राजा ने सीएम योगी आदित्यनाथ से अलीगढ़ के CMO को हटाने की मांग करते हुए लिखा कि इनको जिले में कई साल हो चुके हैं, जिनकी कारगुजारी से सभी लोग भली भांति वाकिफ़ हैं.

सीएमओ ने क्या कहा?

अपने ऊपर लगे आरोपों को लेकर सीएमओ डॉ नीरज त्यागी ने कहा, शासन के निर्देशों के क्रम में प्राथमिकता के साथ जनहित में कार्य किए जा रहे हैं. आरोपों की जांच होनी चाहिए. मैंने कोई ग़लत काम नहीं किया है.

    follow whatsapp