होली के अगले ही दिन संभल जामा मस्जिद पहुंच गई ASI की टीम और करने लगी ये काम, आखिर हुआ क्या?

Sambhal News: एएसआई (भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण) की एक टीम संभल में शाही जामा मस्जिद पहुंची. मालूम हो कि 28 फरवरी को इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने मस्जिद परिसर की सफाई का आदेश दिया था.

Sambhal Jama Masjid

अभिनव माथुर

• 01:27 PM • 15 Mar 2025

follow google news

Sambhal News: एएसआई (भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण) की एक टीम संभल में शाही जामा मस्जिद पहुंची. मालूम हो कि 28 फरवरी को इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने मस्जिद परिसर की सफाई का आदेश दिया था. आपको बता दें कि ASI के निर्देश पर 2 पेंटर जामा मस्जिद पहुंचे हैं. मस्जिद की रंगाई पुताई के लिए ASI ने पेंटर भेजे हैं. 

यह भी पढ़ें...

दिल्ली से बुलाए गए 6 पेंटर

ताजा जानकारी यही है कि पेंटरों की टीम मस्जिद के अंदर दाखिल हो गई है. अपडेट यह भी मिला है कि 6 और पेंटरों को दिल्ली से बुलाया गया है. आपको बता दें कि हाई कोर्ट से मस्जिद की रंगाई पुताई का रास्ता साफ होने के बाद गुरुवार को भारतीय पुरातत्व विभाग की टीम ने जामा मस्जिद पर पहुंचकर निरीक्षण किया था. 

जामा मस्जिद कमिटी के सदर ने ये कहा

संभल की जामा मस्जिद कमिटी के सदर एडवोकेट जफर अली ने कहा कि मस्जिद को हरा, सफेद और सुनहरे रंग से रंगा जाएगा. उन्होंने बताया कि इस काम को जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा, क्योंकि समय कम है.  
 
 

    follow whatsapp