हीटवेव से जूझ रहे उत्तर प्रदेश में कब होगी बारिश? मानसून को लेकर सामने आई बड़ी जानकारी

Uttar Pradesh Weather News: उत्तर प्रदेश में चिलचिलाती धूप और भीषण गर्मी का प्रकोप लगातार जारी है, ऐसे में आम जनमानस भीषण गर्मी से परेशान…

सत्यम मिश्रा

19 Jun 2023 (अपडेटेड: 19 Jun 2023, 08:01 AM)

follow google news

Uttar Pradesh Weather News: उत्तर प्रदेश में चिलचिलाती धूप और भीषण गर्मी का प्रकोप लगातार जारी है, ऐसे में आम जनमानस भीषण गर्मी से परेशान है. साथ ही हीटवेव जानलेवा बनकर सामने आई है. मौसम विभाग (IMD) ने अभी 24 घंटे के लिए हीटवेव (Heat Wave Alert) का अलर्ट जारी किया है. ऐसे में मॉनसून की बारिश का इंतजार कर रहे लोगों को अभी गर्मी का सितम झेलना पड़ेगा. अगले दो दिनों में जल्द तापमान में गिरावट आएगी और हीटवेव से लोगों को राहत मिलेगी.

यह भी पढ़ें...
हीटवेव से जूझ रहे उत्तर प्रदेश में कब होगी बारिश?

उत्तर प्रदेश मौसम विभाग के मुख्य साइंटिस्ट मोहम्मद दानिश ने बताया कि, ‘अगले 2 दिनों तक पूर्वी उत्तर प्रदेश में हीट वेव का कहर जारी रहेगा. जिसके चलते हीट वेब को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. लेकिन अगले 2 दिन के बाद धीरे-धीरे तापमान में गिरावट आएगी और जनमास को राहत मिलेगी. मोहम्मद दानिश ने आगे बताया कि वहीं अगले 3 दिनों के बाद बिहार में मानसून दस्तक (UP Monsoon Updates) देगा. जिससे यह कयास लगाए जा रहा है कि उत्तर प्रदेश में भी मानसून शुरू हो जाएगा और ऐसा तीन दिनों के बाद होगा.

साइक्लोन बिपरजॉय के असर से मौसम बदलने का अलर्ट

वैज्ञानिक दानिश चक्रवात विपरजॉय के बारे में बताते हैं कि, ‘राजस्थान में विपरजॉय सक्रिय है, जो धीरे धीरे उत्तर पूर्वी की तरफ होगा. जिससे यह होगा कि राजस्थान,उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश से सटे जो जिले हैं, वहां पर विपरजॉय का इफेक्ट देखा जाएगा. जिसमें तेज हवाओं के साथ गरज-चमक और बारिश होने की संभावना रहेगी. वहीं उत्तर प्रदेश के झांसी, हमीरपुर और ललितपुर में भारी वर्षा की संभावना है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, लखनऊ में आज (सोमवार), 19 जून को आंशिक तौर पर बादल छाए रहेंगे. साथ ही धूल भरी आंधी चलने की भी संभावना है.

    follow whatsapp