UP Weather Update: यूपी में बारिश की तीव्रता में आएगी कमी, जानें अब फिर कब रफ्तार पकड़ेगा मॉनसून?

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश इन दिनों मॉनसून की चपेट में है. बता दें कि यूपी के अधिकांश जिलों में मॉनसूनी बारिश हो रही है, जिसकी वजह से तामपान में गिरावट दर्ज हुई है.

UP Weather Update

यूपी तक

08 Jul 2024 (अपडेटेड: 08 Jul 2024, 08:18 AM)

follow google news

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश इन दिनों मॉनसून की चपेट में है. बता दें कि यूपी के अधिकांश जिलों में मॉनसूनी बारिश हो रही है, जिसकी वजह से तामपान में गिरावट दर्ज हुई है. सूबे में लगातार हो रही बारिश की वजह से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है. इस बीच भारतीय मौसम विभाग (IMD) के लखनऊ केंद्र ने एक नया अपडेट जारी किया है. मौसम विभाग की मानें तो आज यानी सोमवार से अगले दो तीन दिनों बारिश की तीव्रता में कमी आएगी. फिर इसके बाद मॉनसून की बारिश दोबारा रफ्तार पकड़ेगी.

यह भी पढ़ें...


यूपी में आज इन जिलों में होगी झमाझम बारिश

 

बता दें कि मौसम विभाग ने अनुमान लगाते हुए बताया है कि 8 जुलाई को सूबे के किन-किन जिलों में भारी बारिश होगी. मौसम विभाग के अनुसार, शाहजहांपुर, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, हरदोई, फरुखाबाद, संभल, बदायूं, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत और आसपास के जिलों में भारी बारिश की संभावना है.

 

 

बारिश में घर से निकलते समय इन बातों का रखें ध्यान:

छाता या रेनकोट लें: सूखा रहने के लिए छाता या जलरोधक रेनकोट का उपयोग करें.
वाटरप्रूफ जूते पहनें: पैरों को गीला होने से बचाने के लिए वाटरप्रूफ जूते या सैंडल पहनें.
वाटरप्रूफ बैग कवर का उपयोग करें: अपने सामान को सुरक्षित रखने के लिए बैग पर वाटरप्रूफ कवर डालें.
रास्ते की योजना बनाएं: मौसम की जानकारी लें और जलभराव वाले क्षेत्रों से बचें.
सतर्क रहें: गीले रास्तों पर फिसलन से बचें, वाहन चलाते समय गति धीमी रखें.
इलेक्ट्रॉनिक्स की सुरक्षा करें: फोन और लैपटॉप को वाटरप्रूफ कवर में रखें.
दृश्यमान रहें: गहरे रंग के कपड़े पहनें जिससे वाहन चालक आपको देख सकें.

    follow whatsapp