UP Weather Update: यूपी में बारिश, कोहरा और शीतलहर को लेकर मौसम विभाग ने दिया ये ताजा अपडेट 

UP Weather Update: यूपी में मौसम को लेकर IMD ने अपने ताजा पूर्वानुमान जारी कर दिया है. मौसम विभाग ने बताया है कि पूरे प्रदेश में फिलहाल बारिश की कोई संभावना नहीं है. हालांकि, सुबह के समय कोहरा छाया रहेगा.

UP Weather

यूपी तक

20 Nov 2025 (अपडेटेड: 20 Nov 2025, 08:27 AM)

follow google news

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में अगले एक सप्ताह तक मौसम का मिजाज कैसा रहेगा, इस लेकर भारतीय मौसम विभाग के लखनऊ केंद्र ने अपना ताजा पूर्वानुमान जारी कर दिया है. मौसम विभाग ने बताया अपने लेटेस्ट बुलेटिन में बताया है कि पूरे प्रदेश में फिलहाल बारिश की कोई संभावना नहीं है. हालांकि, सुबह के समय कोहरा छाया रहेगा. यह पूर्वानुमान 20 नवंबर से 25 नवंबर 2025 तक के लिए दिया गया है. 

यह भी पढ़ें...

ऐसा रहेगा पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मौसम

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के संभागीय क्षेत्रों में 20 नवंबर से 25 नवंबर तक लगातार मौसम शुष्क बने रहने की संभावना है. यानी इस दौरान यहां बारिश नहीं होगी. हालांकि, सुबह के समय यहां का मौसम बदल सकता है. सुबह के समय कहीं-कहीं छिछला से मध्यम कोहरा छाए रहने की संभावना बनी हुई है. 

पूर्वी उत्तर प्रदेश में मौसम का एसा रहेगा हाल

पूर्वी उत्तर प्रदेश के संभागीय क्षेत्रों में भी मौसम का हाल पश्चिमी उत्तर प्रदेश जैसा ही रहेगा. यहां भी 20 नवंबर से 25 नवंबर तक लगातार मौसम शुष्क रहने की संभावना है. पूरे दिन मौसम खुला रहेगा, लेकिन सुबह के समय यहां भी कहीं-कहीं छिछला से मध्यम कोहरा होने की संभावना है. कुल मिलाकर, पूरे उत्तर प्रदेश में अगले 5 दिनों तक मौसम सूखा रहेगा, लेकिन सुबह के समय कोहरे के कारण लोगों को हल्की ठंड का अनुभव हो सकता है. 

इससे पहले मौसम विभाग ने शीतलर को लेकर दिया था ये अपडेट

मौसम विभाग ने बताया है कि प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से चल रही शीत लहर की स्थितियां अब पूरी तरह से समाप्त हो गई हैं. यह बदलाव ठंडी और सूखी हवाओं की दिशा बदलने से आया है, जिसके कारण राज्य के तापमान में जो गिरावट आ रही थी. मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि शीत लहर से मिली यह राहत आगामी एक सप्ताह तक जारी रहेगी. इसके पीछे कारण है कि अगले 4 दिनों के दौरान तापमान में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस की और आंशिक बढ़ोत्तरी होने की संभावना है. 

    follow whatsapp