UP Weather Update: पिछले 2 दिनों से उत्तर प्रदेश का मौसम में परिवर्तन हुआ है. तापमान में गिरावट और शीत लहर देखने को मिल रही है. लोगों को ठंड का एहसास हो रहा है. अब दिन तक में भी सर्दी महसूस हो रही है. माना जा रहा है कि अब तेज सर्दी पड़ेगी और तापमान में ओर भी गिरावट देखने को मिलेगी.
ADVERTISEMENT
मौसम विभाग की माने तो पश्चिमी विक्षोभ का असर यूपी में लगातार बढ़ रहा है. आज यानी रविवार और सोमवार के दिन पश्चिमी विक्षोभ की वजह से उत्तर प्रदेश में बारिश भी पड़ सकती है. मौसम विभाग ने आज और कल के लिए यूपी के कई इलाकों में बारिश की तेज संभावना जताई है. मौसम विभाग का ये भी कहना है कि आने वाले 2 दिन और उसके बाद 2 से 3 दिन तक यूपी के तापमान में 2 से 3 प्रतिशत तक की गिरावट देखने को मिल सकती है.
धूप की तपिश गायब हुई
बता दें कि अभी तक सुबह और शाम की सर्दी बनी हुई थी. मगर दिन में तेज धूप बनी हुई थी. मगर पिछले 2 दिनों से धूप की तपिश भी गायब हो गई है. मौसम विभाग का कहना है कि यूपी के कई हिस्सों में आने वाले 2 से 3 दिन घना कोहरा देखने को मिलेगा.
इन 40 जिलों में बारिश के आसार
मौसम विभाग के मुताबिक, आज यानी रविवार के दिन यूपी के नोएडा, हापुड़, गाजियाबाद, मेरठ, बिजनौर, बागपत, मुजफ्फरनगर, शामली, सहारनपुर, पीलीभीत, शाहजहांपुर, बरेली, बदायूं, रामपुर, संभल, अलीगढ़, मुरादाबाद, अमरोहा, बुलंदशहर, गौतमबुद्ध नगर में बारिश पड़ सकती है,
इसी के साथ सीतापुर, बहराइच, अयोध्या, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, बस्ती, गोंडा, श्रावस्ती, बाराबंकी, लखीमपुरखीरी में भी बारिश की संभावना है. तो वहीं वाराणसी, गोरखपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, गाजीपुर, बलिया, चंदौली, मऊ, कुशीनगर, महराजगंज, देवरिया, आजमगढ़ में भी बारिश को लेकर ये अलर्ट जारी है. मौसम विभाग का ये भी कहना है कि इस दौरान यूपी के कई जिलों में तेज कोहरा भी पड़ सकता है.
ADVERTISEMENT
