UP Weather Update: उत्तर प्रदेश के मौसम को लेकर भारतीय मौसम विभाग (IMD) के लखनऊ केंद्र ने एक अहम जानकारी दी है. मौसम विभाग के अनुसार, भले ही मॉनसून ने पश्चिमी यूपी से वापसी शुरू कर दी हो, लेकिन बंगाल की खाड़ी में बने सिस्टम के कारण मॉनसून की आधिकारिक विदाई फिलहाल रुक गई है. इसके साथ ही अक्टूबर के महीने में न्यूनतम तापमान सामान्य से ज्यादा रहने का अनुमान है, जिससे लोगों को रात में भी सामान्य से कम ठंड महसूस होगी.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
यूपी में मॉनसून की वापसी पर क्यों लगा ब्रेक?
मॉनसून की वापसी 24 सितंबर को पश्चिमी उत्तर प्रदेश से शुरू हो गई थी. बंगाल की खाड़ी में बन रहे कम दबाव के क्षेत्र के कारण पूर्वी यूपी में अक्टूबर के पहले सप्ताह में बारिश की संभावना है, जिसने मॉनसून की आगे की विदाई को रोक दिया है.
कैसा रहेगा न्यूनतम और अधिकतम तापमान?
न्यूनतम तापमान: प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में रात का तापमान (न्यूनतम तापमान) सामान्य से अधिक रहेगा. इसका मतलब है कि अक्टूबर में सुबह और रात में वैसी ठंड महसूस नहीं होगी, जैसी आमतौर पर होती है.
अधिकतम तापमान: पूर्वी उत्तर प्रदेश में दिन का तापमान सामान्य से अधिक रह सकता है, जबकि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में यह सामान्य से कम रहने की संभावना है.
ये है मॉनसून सीजन का लेखा-जोखा
इस साल मॉनसून (1 जून से 30 सितंबर) के दौरान प्रदेश में कुल मिलाकर सामान्य बारिश दर्ज की गई, लेकिन इसके वितरण में भारी अंतर रहा:
पश्चिमी उत्तर प्रदेश: यहां 12% ज्यादा बारिश हुई (752.5 मिमी).
पूर्वी उत्तर प्रदेश: यहां 17% कम बारिश दर्ज की गई (666 मिमी).
मौसम विभाग ने यह भी बताया है कि समुद्र में चल रही 'ला-नीना' जैसी स्थितियों के कारण भी अक्टूबर में सामान्य औसत से अधिक वर्षा होने की संभावना बनी हुई है.
ADVERTISEMENT
