UP Weather Update: उत्तर प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में मॉनसून की भारी बारिश ने जनजीवन को प्रभावित किया है. शहरों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है और प्रमुख नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है. हालांकि, इस मूसलाधार बारिश ने पिछले कई दिनों से पड़ रही गर्मी से काफी राहत दिलाई है, जिससे पूरे राज्य में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग ने अब शनिवार को भी कई जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश और गरज-चमक के साथ बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया है. विशेष रूप से बुंदेलखंड, दक्षिणी और पश्चिमी यूपी में इसका अधिक असर देखने को मिल सकता है.
ADVERTISEMENT
किन जिलों में हुई है ज्यादा बारिश?
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, प्रयागराज, बलिया, बरेली, आगरा, झांसी, कानपुर और बाराबंकी जैसे जिलों में औसत से अधिक वर्षा हुई है. राज्य की राजधानी लखनऊ में गुरुवार को औसतन 5.8 मिमी बारिश दर्ज की गई, जिससे अधिकतम तापमान 30.7 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 25.6 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया. हालांकि, फतेहगढ़ में अधिकतम तापमान 36.4 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि इटावा में सबसे कम न्यूनतम तापमान 23.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
जीवन प्रभावित और नदियों का बढ़ता जलस्तर
तेज आंधी, भारी बारिश और व्यापक जलभराव के कारण कई क्षेत्रों, विशेषकर दक्षिणी यूपी में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. इस बारिश के कारण राज्य की विभिन्न नदियों का जलस्तर भी बढ़ गया है. केंद्रीय जल आयोग (Central Water Commission) द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, राप्ती, क्वानो, सरयू और शारदा जैसी नदियां खतरे के निशान के करीब बह रही हैं.
किन जिलों के लिए IMD ने दी चेतावनी?
IMD ने शनिवार के लिए भी भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. प्रयागराज, बांदा, चित्रकूट, झांसी, ललितपुर और महोबा जैसे जिलों में विशेष रूप से सतर्क रहने को कहा गया है. कानपुर, मथुरा और आगरा सहित 10 अन्य जिलों में भी भारी वर्षा की चेतावनी है. वहीं, राज्य के 47 जिलों में गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की आशंका है. इसके अतिरिक्त, मथुरा, हाथरस, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, जालौन, झांसी और ललितपुर में बारिश के दौरान 30 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का भी अनुमान है.
मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने क्या बताया?
लखनऊ स्थित क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया, "दक्षिण-पूर्वी यूपी के आसपास बने कम दबाव के क्षेत्र के कारण, शुक्रवार को बुंदेलखंड, दक्षिणी और पश्चिमी यूपी में भारी बारिश की संभावना है." IMD ने पश्चिमी यूपी के दक्षिणी हिस्से और पूर्वी यूपी के कुछ हिस्सों में अलग-अलग स्थानों पर बहुत भारी बारिश के लिए भी विशिष्ट चेतावनी जारी की है. अलर्ट पर रहने वाले जिलों में महोबा, झांसी, ललितपुर, बांदा, चित्रकूट, कानपुर देहात, मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, जालौन और हमीरपुर तथा उनके आसपास के क्षेत्र शामिल हैं.
ADVERTISEMENT
