UP Weather Update: बीते कुछ दिनों से गर्मी और लू का प्रकोप प्रदेश भर में बढ़ता जा रहा है. आज 9 अप्रैल को सूबे में मौसम का मिजाज कई रूप में दिखेगा. एक तरफ जहां पूर्वी क्षेत्र में हल्की गरज और चमक के साथ बारिश की संभावना है, वहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में लू चलने की चेतावनी जारी की गई है. इसी के साथ-साथ कुछ इलाकों में तेज सतही हवा चलने की भी संभावना है, जिसकी गति लगभग 20 से 30 किमी प्रति घंटे होगी.
ADVERTISEMENT
पश्चिमी उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद, गौतम बुद्धनगर, आगरा, मथुरा, अलीगढ़ और झांसी में लू चलने को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, पूर्वी उत्तर प्रदेश के गोरखपुर, देवरिया, बस्ती, संतकबीर नगर और महराजगंज में मेघगर्जना के साथ वज्रपात को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. अधिकतर जिलों में तापमान लगभग 40°C से पार रहेगा. पश्चिमी हिस्सों के उन जिलों से जहां लू के लिए अलर्ट जारी किया गया है, कल से स्थिति सामान्य हो जाएगी. वहीं प्रदेश के पूर्वी और उत्तरी क्षेत्र में बारिश की संभावना बढ़ जाएगी.
आम जनमानस पर क्या हो सकता है प्रभाव?
मौसम विज्ञान केंद्र (IMD) की तरफ से जारी रिपोर्ट में बताया गया है कि सामान्य लोगों के लिए तो गर्मी सहनीय रहेगी, लेकिन वृद्ध और बीमारी से पीड़ित लोगों के लिए समस्या हो सकती है. मजदूर और श्रमिक जो कड़ी धूप में काम करते हैं, उन्हें लू लगने की संभावना है. इसी के साथ-साथ पशुओं और मौसमी फसलों पर मामूली प्रभाव देखने को मिल सकता है.
कैसे करें बचाव?
मौसम विभाग की इस रिपोर्ट में बचाव के लिए कुछ सुझाव भी बताए गए हैं. बाहर निकलते वक्त छाता या सिर पर टोपी लेकर निकलें और धूप में लंबे समय तक रहने से बचें. समय-समय पर खुद को हाइड्रेट करते रहें, जिसमें आप पानी, लस्सी, छांछ, ORS और नींबू पानी का उपयोग कर सकते हैं. दोपहर के समय जानवरों को बाहर ले जाने से बचें और खेतों में शाम के समय हल्की-हल्की सिंचाई करते रहें.
(यह खबर यूपी Tak के साथ इंटर्नशिप कर रहे सिद्धार्थ मौर्य ने लिखी है.)
ADVERTISEMENT
