UP Weather Update: उत्तर प्रदेश के लोगों को अब उमस भरी गर्मी से राहत मिलने वाली है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने 22 अगस्त से राज्य में मॉनसून की धमाकेदार वापसी का पूर्वानुमान जारी किया है. अगले पांच दिनों तक यानी 22 से 26 अगस्त तक प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में मूसलाधार बारिश का अलर्ट है. यह बारिश का दौर न सिर्फ गर्मी से राहत देगा, बल्कि किसानों के लिए भी वरदान साबित होगा. मौसम विभाग का कहना है कि 22 अगस्त से बरसात का दायरा लगातार बढ़ेगा और कई जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है.
ADVERTISEMENT
अगले 5 दिनों तक इन जिलों में भारी बारिश की संभावना
मौसम विभाग के मुताबिक, पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के इन जिलों और इनके आसपास के इलाकों में भारी बारिश की संभावना है.
पूर्वी उत्तर प्रदेश:
गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, अंबेडकर नगर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, प्रयागराज, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, भदोही, जौनपुर में मूसलाधार बारिश का अनुमान है.
पश्चिमी उत्तर प्रदेश:
सहारनपुर, बिजनौर, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर व आसपास के इलाकों में भी तेज बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे इस दौरान सतर्क रहें और जरूरी एहतियात बरतें.
ADVERTISEMENT
