UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में मॉनसून ने फिलहाल अपनी रफ्तार पर ब्रेक लगा राखी है. इस बीच मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि 20 अगस्त को राज्य में मॉनसूनी गतिविधियां कहीं-कहीं नजर आ सकती हैं. मौसम विभाग ने बताया है कि बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव के क्षेत्रों के कारण मॉनसून की रेखा भले ही दक्षिण में खिसक गई थी, लेकिन अब आने वाले दिनों में पश्चिमी और पूर्वी यूपी के कुछ इलाकों में बारिश की वापसी होगी. यह खबर उन क्षेत्रों के लिए राहत लेकर आई है, जहां पिछले कुछ दिनों से मौसम शुष्क बना हुआ था.
ADVERTISEMENT
20 अगस्त को कहां-कहां हो सकती है बारिश?
मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार, 20 अगस्त को पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ हल्की बौछारें पड़ने की संभावना है.
पश्चिमी उत्तर प्रदेश:
मेरठ, गाजियाबाद, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, शामली और बुलंदशहर के आसपास के इलाकों में गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है.
पूर्वी उत्तर प्रदेश:
वाराणसी, प्रयागराज, गोरखपुर, जौनपुर, मिर्ज़ापुर और बलिया के आसपास के क्षेत्रों में भी हल्की बारिश और गरज-चमक हो सकती है.
मौसम विभाग ने लोगों को सलाह दी है कि वे खराब मौसम के दौरान सुरक्षित रहें और वज्रपात की घटनाओं से बचने के लिए एहतियात बरतें.
ADVERTISEMENT
