UP Weather: उत्तर प्रदेश के मौसम में पिछले 2 दिनों से बदलाव देखने को मिला है. दिन में तेज धूप निकल रही है और दिन के समय लोगों को गर्मी का एहसास भी होने लगा है. ऐसा लग रहा है कि अब यूपी का मौसम बदल रहा है. इसी बीच मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के मौसम को लेकर नया अपडेट जारी किया है.
ADVERTISEMENT
मौसम विभाग का कहना है कि अभी यूपी में ठंड ने विदाई नहीं ली है. इसी के साथ मौसम विभाग ने यूपी के 20 जिलों में बारिश और 40 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट जारी कर दिया है. मौसम विभाग का साफ कहना है कि अभी ठंड से राहत नहीं मिलेगी. आने वाले समय में तेज ठंड महसूस होगी.
इन जिलों में घने कोहरे का अलर्ट
मौसम विभाग ने आज और कल यूपी के करीब 40 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है. आईएमडी का कहना है कि पश्चिम यूपी समेत पूर्वी यूपी में घना कोहरा पड़ सकता है. जिन जिलों में मौसम विभाग ने घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है, उनमें नोए़डा, बुलंदशहर, अलीगढ, बरेली, हाथरस, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज देवरिया, गोरखपुर, सिद्धार्थनगर शामिल हैं.
इसी के साथ सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, अम्बेडकरनगर, गाजियाबाद, हापुड़, मथुरा, फर्रुखाबाद, मेरठ, बाराबंकी, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, अयोध्या, बलिया, बहराइच, मऊ, हरदोई और गाजीपुर में भी मौसम विभाग ने घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है.
इन जिलों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग का कहना है कि आज यूपी के कई जिलों में बूंदाबांदी या तेज बारिश देखने को मिल सकती है. जिन जिलों में आईएमडी ने बारिश का अलर्ट जारी किया है, उनमें अलीगढ, मथुरा, हाथरस, सहारनपुर, बागपत, मेरठ, शामली, नोएडा, गाजियाबाद, हापुड़, अमरोहा, रामपुर, मुरादाबाद, बुलंदशहर, आगरा, फिरोजाबाद और बिजनौर जिले शामिल हैं.
ADVERTISEMENT
