UP Weather News: उत्तर प्रदेश के मौसम में भारी बदलाव हुआ है. बीते रविवार से ही यूपी के मौसम ने करवट ली है. जहां पिछले कुछ दिनों से पारा चढ़ रहा था और यूपी वासियों को तेज गर्मी का सामना करना पड़ रहा था, वहां अचानक बारिश से तापमान में गिरावट आनी शुरू हो गई है. बता दें कि पिछले 2 दिनों से यूपी के कई हिस्सों में बारिश पड़ रही है. आसमान में बादल छाए हुए हैं.
ADVERTISEMENT
बता दें कि यूपी की राजधानी लखनऊ, मुरादाबाद, बरेली समेत कई जिलों में बारिश हो रही है. बारिश के साथ बिजली भी कड़कड़ा रही है. इसी बीच मौसम विभाग ने भी यूपी को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है. मौसम विभाग की माने तो अभी यूपी में आने वाले कुछ दिनों तक बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है.
मौसम विभाग ने जारी किया ये अलर्ट
मौसम विभाग की माने तो आने वाले 16 सितंबर तक यूपी में बारिश के आसार हैं. इस दौरान जहां यूपी के लोगों को गर्मी से राहत मिल सकती है तो वही तापमान में गिरावट भी दर्ज की जा सकती है. मौसम विभाग की माने तो आज यानी सोमवार को पूर्वी यूपी और पश्चिमी यूपी के कुछ हिस्सों में तेज बारिश पड़ सकती है. इस दौरान यूपी के कई हिस्सों में आसमान में बादल छाए रह सकते हैं.
IMD की माने तो 12, 13 और 14 सितंबर में पश्चिम यूपी और पूर्वी यूपी के कई जिलों में तेज बारिश देखने को मिल सकती है. 15 सितंबर में पश्चिम यूपी के 1 या 2 स्थानों और पूर्वी यूपी के कई स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है. 16 सितंबर के दिन भी यूपी के कई हिस्सों में बारिश देखने को मिल सकती है.
आपको बता दें कि राजधानी लखनऊ और मुरादाबाद में तेज बारिश को देखते हुए स्कूल बंद करने के आदेश प्रशासन द्वारा दे दिेए गए हैं. प्रशासन द्वारा लोगों से सतर्क रहने के लिए कहा गया है.
ADVERTISEMENT
