उन्नाव के सदर कोतवाली क्षेत्र में होली के रंग से बचने की कोशिश कर रहे 48 वर्षीय शरीफ की अचानक मौत हो गई. शुरुआती जानकारी के मुताबिक, शरीफ ऑटो में सवार होकर घर लौट रहे थे, जब कुछ लोगों ने उन्हें रंग लगाने की कोशिश की. इससे बचने के लिए वह ऑटो से उतरकर भागे, लेकिन कुछ ही कदम चलने के बाद अचानक गिर पड़े और उनकी मौत हो गई. पुलिस ने इस घटना की जांच शुरू कर दी थी, और अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उनकी मौत की असली वजह सामने आ गई है.
ADVERTISEMENT
कैसे हुई घटना?
15 मार्च 2025 को करीब दोपहर 1:15 बजे, कोतवाली सदर पुलिस को सूचना मिली कि 48 वर्षीय शरीफ पुत्र अयूब की मौत हो गई. जांच के दौरान सामने आया कि शरीफ ऑटो से उन्नाव की तरफ से अपने घर लौट रहे थे. दोपहर करीब 12 बजे जैसे ही उनका ऑटो काशिफ अली सराय चुंगी के पास पहुंचा, वहां होली खेल रहे कुछ लोगों ने ऑटो को रोककर शरीफ को रंग लगाने की कोशिश की.
इन लोगों में 46 वर्षीय किसान सविता पुत्र लल्लन, 47 वर्षीय मुन्नू पुत्र रामसेवक, 45 वर्षीय अमरपाल पुत्र बिंदलाल और अन्य 4-5 अज्ञात व्यक्ति शामिल थे. शरीफ रंग से बचने के लिए ऑटो से उतरकर भागने लगे, लेकिन 10-15 कदम चलने के बाद अचानक गिर पड़े और उनकी मौके पर ही मौत हो गई.
यहां नीचे देखिए पूरी Video रिपोर्ट
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ खुलासा
घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. शुरू में शरीफ की मौत का कारण स्पष्ट नहीं था, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि उनकी मौत दिल का दौरा (हार्ट अटैक) पड़ने से हुई है. रिपोर्ट में यह भी पुष्टि हुई कि शरीफ के शरीर पर किसी तरह की चोट के निशान नहीं पाए गए.
घरवाले FIR और पोस्टमार्टम नहीं चाहते थे
शरीफ के परिवार ने शुरुआत में पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया था, क्योंकि रमज़ान का महीना चल रहा है. इसके लिए पुलिस ने शहर काज़ी को परिवार से बात करने भेजा था. हालांकि, बाद में पोस्टमार्टम किया गया, जिससे हार्ट अटैक की पुष्टि हुई.
ADVERTISEMENT
