शाहजहांपुर में भाईचारे की अनूठी मिसाल, हिंदू-मुस्लिम- सिख-ईसाई रामलीला में करते हैं अभिनय

विनय पांडेय

• 10:52 AM • 29 Sep 2022

शाहजहांपुर में होने वाली रामलीला का मंचन साम्प्रदायिक सौहार्द्र की अटूट मिसाल पेश करता है. यहां मुस्लिम कलाकार भगवान परशुराम और विभीषण का रोल निभाता…

UPTAK
follow google news

शाहजहांपुर में होने वाली रामलीला का मंचन साम्प्रदायिक सौहार्द्र की अटूट मिसाल पेश करता है. यहां मुस्लिम कलाकार भगवान परशुराम और विभीषण का रोल निभाता है तो ईसाई कलाकार महाराजा दशरथ और रावण पुत्र मेघनाथ का पात्र निभा कर उनके आदर्शों को लोगों के सामने पेश करता है. वर्षों पुरानी इस रामलीला के मंचन में कभी हास्य अभिनेता राजपाल यादव भी अंगद की भूमिका निभाते थे. उनके साथी कलाकार कहते हैं कि राजपाल ने इसी मंच से बॉलीवुड का सफर तय किया था. भाईचारे की अटूट मिसाल पेश करने वाली इस रामलीला अपना 55वां मंचन चल रहा है.

यह भी पढ़ें...

दरअसल आर्डिनेंस क्लोदिंग फैक्ट्री के मैदान में जब रामलीला का मंच सजता है तो धर्म बाधा आड़े नहीं आता है. हिन्दू -मुस्लिम और ईसाई मिलकर रामलीला का मंचन करते हैं. धार्मिक सद्भभाव की एक अनूठी मिसाल पेश करते हैं. मंच पर भगवान परशुराम की भूमिका को जीवंत करने वाले कलाकार मोहम्मद अरशद आजाद पिछलों 20 वर्षों से इस रामलीला में अभिनय कर रहे हैं.

वे विभीषण का भी किरदार निभाकर निभा रहे हैं. वो अब तक रामलीला में रामायण के कई पात्रों का अभिनय कर चुके हैं. मोहम्मद अरशद का कहना है कि वो चाहे कलमा पढ़ें या अजान दें या फिर ऊं नम: शिवाय का जाप करें. उन्हें कोई तकलीफ नहीं होती है. ना ही उनकी जुबान लड़खड़ाती है. ऐसा करने से उन्हें एक और धर्म के बारे में जानकारी मिलती है.

इतना ही नहीं यहां सिख और ईसाई भी रामलीला मंचन में जमकर हिस्सा लेते हैं. यहां मंचन में ईसाई धर्म से ताल्लुक रखने वाले पैट्रिक दास पिछले 30 सालों से राजा दशरथ और मेघनाद का पात्र निभाते चले आ रहे हैं. पैट्रिक दास रक्षा मंत्रालय की इस फैक्ट्री में कार्यालय अधीक्षक के पद पर तैनात हैं. वो भगवान राम के आदर्शों से बेहद प्रभावित हैं.

सरदार एसएल सिंह यहां रामलीला में ऋषि-मुनि का रोल करते हैं. वहीं वरिष्ठ पत्रकार कुलदीप दीपक का कहना है रामलीला मंचन में एक समय ऐसा था जब महिलाएं मंचन नहीं करती थीं. उस समय उन्होंने उर्मिला का रोल निभाया था. अभी वह ऋषि-मुनियों का रोल करते हैं. उनका कहना है कि राजपाल यादव ने भी रामलीला के मंच से अंगद का रोल निभाया था, जिसके बाद उन्होंने बॉलीवुड का सफर तय किया.

राजपाल यादव ने 1991 की रामलीला में किया था रोल

हास्य अभिनेता राजपाल यादव के साथ अभिनय कर चुके राजीव सिंह का कहना है कि 1991 में उन्होंने और राजपाल यादव ने एक साथ रामलीला का मंचन किया था. उन्होंने भरत का रोल और राजपाल यादव ने अंगद का रोल किया था. आपको बता दें कि अंगद के रोल में राजपाल यादव की यह तस्वीर पहली नजर में देखकर आप भी पहचान नहीं पाएंगे, लेकिन गौर से देखने पर इस तस्वीर में राजपाल यादव का चेहरा नजर आएगा.

शाहजहांपुर: बड़े Job ऑफर ठुकराकर बंजर खेत में लगाए ऐसे पौधे जो 35 साल तक देते हैं मुनाफा

    follow whatsapp
    Main news