माफिया मुख्तार के लिए आज दिन काफी अहम, 34 साल पुराने इस मामले में आ सकता है फैसला

उत्तर प्रदेश की बांदा जेल में बंद माफिया से राजनेता बने मुख्तार अंसारी के लिए आज का दिन यानी 12 मार्च काफी अहम है. जानें क्या है मामला...

रोशन जायसवाल

12 Mar 2024 (अपडेटेड: 12 Mar 2024, 12:24 PM)

follow google news

Mafia Mukhtar Ansari News: उत्तर प्रदेश की बांदा जेल में बंद माफिया से राजनेता बने मुख्तार अंसारी के लिए आज का दिन यानी 12 मार्च काफी अहम है. बता दें कि माफिया मुख्तार के खिलाफ दर्ज फर्जी शस्त्र लाइसेंस मामले में आज फैसला आने की उम्मीद है. बता दें कि इससे पहले कोर्ट ने दोनों पक्षों की बहस सुनने और रूलिंग से संबंधित सभी प्रक्रिया पूरी होने के बाद फैसले के लिए 12 मार्च की तिथि नियत की थी.

यह भी पढ़ें...

क्या है मामला?

मिली जानकारी के अनुसार, मुख्तार अंसारी ने 10 जून, 1987 को दोनाली बन्दूक का लाइसेंस लेने के लिए डीएम ऑफिस में आवेदन किया था. बता दें कि इसके बाद गाजीपुर के तत्कालीन डीएम और एसपी के फर्जी साइन के बाद इस लाइसेंस को प्राप्त कर लिया गया था. आपको बता दें कि फर्जीवाड़ा सामने आने के बाद मुहम्मदाबाद थाने में मुख्तार अंसारी, तत्कालीन डिप्टी कलेक्टर समेत पांच नामजद और अन्य अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था. 

 

 

जांच के बाद तत्कालीन आयुध लिपिक गौरीशंकर श्रीवास्तव और मुख्तार अंसारी के विरुद्ध 1997 में अदालत में आरोप पत्र प्रेषित किया गया.

आपको बता दें कि मुकदमे की सुनवाई के दौरान गौरीशंकर श्रीवास्तव की मृत्यु हो जाने के कारण उसके विरुद्ध वाद 18 अगस्त 2021 को समाप्त कर दिया गय. मालूम हो कि अभियोजन पक्ष की ओर से इस मामले में यूपी के पूर्व मुख्य सचिव आलोक रंजन और पूर्व डीजीपी देवराज नागर समेत 10 गवाहों के बयान दर्ज किया जा चुके हैं. अब इसी मामले में आज विशेष न्यायाधीश (एमपी-एमएलए) अवनीश गौतम की कोर्ट में फैसला आएगा.
 

    follow whatsapp