भारत-पाकिस्तान के बीच चले भारी तनाव औऱ संघर्ष के बीच भारतीय वायु सेना की पायलट और राफेल फाइटर जेट उड़ाने वाली पहली महिला शिवांगी सिंह चर्चाओं में आ गई. दरअसल पाकिस्तानी सोशल मीडिया पर दावा किया जाने लगा कि शिवांगी सिंह को एयरस्ट्राइक के दौरान पाकिस्तान ने अपना निशाना बनाया और वह बचने के लिए फाइटर जेट से कूद गई और पाकिस्तानी सेना ने उन्हें पकड़ लिया.
सिर्फ पाकिस्तानी सोशल मीडिया ही नहीं बल्कि वहां की मीडिया ने भी शिवांगी सिंह के पकड़े जाने का दावा करना शुरू कर दिया. दूसरी तरफ प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो ने पाकिस्तान में चल रहे इन दावों को खारिज किया. मगर पाकिस्तानी मीडिया और सोशल मीडिया शिवांगी सिंह के पकड़े जाने पर कायम रहे.
ADVERTISEMENT
बता दें कि अब खुद पाकिस्तानी सेना की तरफ से इन दावों को लेकर रिएक्शन सामने आया है. जानिए पाकिस्तान की सेना ने राफेल की महिला पायलट शिवांगी सिंह को लेकर क्या कहा?
भारतीय महिला पायलट को लेकर ये बोली पाकिस्तानी सेना
पाकिस्तानी सेना के जनरलों ने कल प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान पाकिस्तानी पत्रकारों ने उनसे पूछा कि क्या भारत का कोई पायलट (महिला-पुरूष) पाकिस्तान के पास है और हम उसका क्या करने वाले हैं? इसके जवाब में पाकिस्तानी सेना ने साफ कहा कि उनकी गिरफ्त में भारत की कोई भी महिला पायलट नहीं है. पाकिस्तानी सेना की तरफ से साफ कहा गया कि ये फेक न्यूज है और प्रोपेगेंडा है.
आप ये वीडियो भी देखिए
दूसरा वीडियो भी देखिए
कौन हैं शिवांगी सिंह?
बता दें कि शिवांगी सिंह उत्तर प्रदेश के वाराणसी की रहने वाली हैं. वाराणसी से ही पढ़ाई की है. वह एनसीसी का भी हिस्सा रह चुकी हैं. शिवांगी सिंह इसके बाद भारतीय वायु सेना में शामिल हो गईं. वह राफेल लड़ाकू जेट की पहली महिला पायलट बनी.
अब PIB का भी फैक्ट चेक देख लीजिए
ADVERTISEMENT
