सास अनीता देवी के प्यार में पागल हुए और उसे भगाने वाले आशिक दामाद राहुल की ये चौंकाऊ कहानी अब पता चली

Aligarh Saas damad Love Story Updates: अपनी सास अनीता देवी के प्रेम में डूबे और उसे भगा ले जाने वाले राहुल को लेकर हैरान कर देने वाला खुलासा हुआ है. दरअसल अनीता देवी के पति जितेंद्र ने अपने होने वाले दामाद राहुल की एक अलग ही कहानी सुनाई है.

UP News

यूपी तक

16 Apr 2025 (अपडेटेड: 16 Apr 2025, 02:51 PM)

follow google news

UP News: अलीगढ़ के सास-दामाद की लव स्टोरी लगातार चर्चाओं में बनी हुई है. हर दिन इस मामले में नए-नए खुलासे हो रहे हैं. सास अनीता देवी और उसका प्रेमी राहुल कहां हैं? ये पता लगवाने की पुलिस पूरी कोशिश कर रही है. दोनों लगातार पुलिस को चकमा दे रहे हैं. इसी बीच अब राहुल को लेकर चौंकाने वाली बात पता चली है. 

यह भी पढ़ें...

राहुल के होने वाले ससुर जितेंद्र ने अब अपने होने वाले दामाद को लेकर अलग ही कहानी सुनाई है. जितेंद्र का कहना है कि राहुल का कैरेक्टर सही नहीं था. जितेंद्र ने बताया है कि अब लोग सामने आ रहे हैं और उसके बारे में बता रहे हैं. अब पता चला है कि राहुल पहले भी 2 महिलाओं को लेकर फरार हो चुका है. मगर मामले में समझौता हो गया और ये मामला हमें पता नहीं चला.

'मेरी पत्नी तो तीसरी महिला है'

हमारे सहयोगी आजतक की खबर के मुताबिक, दामाद राहुल के साथ भागी अनीता देवी के पति जितेंद्र का कहना है कि अब जब ये कांड हो गया है तो  लोग सामने आ रहे हैं और राहुल की पुरानी करतूतों के बारे में बता रहे हैं. इससे पहले भी वह 2 महिलाओं के साथ फरार हो चुका है. मेरी पत्नी अनीता तो तीसरी महिला है, जिसके साथ वह भागा है. 

जितेंद्र का कहना है कि पुराने दोनों मामलों में राहुल के परिवार और महिलाओं के परिवारों में समझौता हो गया और पुलिस के पास मामला नहीं गया, इसलिए ये बात नहीं फैली. मगर अब जब राहुल उनकी पत्नी यानी अपनी होने वाली सास को लेकर ही भाग गया तो लोग सामने आए और उन्होंने राहुल की ये कहानी हमें बताई.

ये भी पढ़ें: दामाद राहुल को लेकर भागने वाली सास अनीता देवी ने उसे बांधे थे दो ताबीज! एक कंधे पर और एक...

सास के साथ घंटों बात करता था राहुल

आपको बता दें कि राहुल का रिश्ता अनीता देवी और जितेंद्र की बेटी के साथ तय हुआ था. 16 अप्रैल के दिन शादी थी. मगर 7 अप्रैल की शाम राहुल अपनी सास अनीता देवी के साथ फरार हो गया था. दरअसल राहुल के अपनी ही सास से संबंध बन गए थे. दोनों एक-दूसरे से प्यार करने लगे थे. राहुल और अनीता अपने घरों से पैसा औऱ जेवर लेकर फरार हो गए थे. ये मामला सामने आने के बाद अनीता देवी की बेटी और पति ने उससे संबंध खत्म कर लिया था तो राहुल के पिता ने भी बेटे को संपत्ति से बेदखल करने की बात कही थी.

बताया ये भी जा रहा है कि राहुल और अनीता देवी की आखिरी लोकेशन कासगंज में मिली है. इससे पहले बताया जा रहा था कि ये दोनों उत्तराखंड में छिपे हुए हैं. दोनों का मोबाइल बंद है. फिलहाल पुलिस दोनों को खोजने में जुटी हुई है.

    follow whatsapp