Sambhal CO Anuj Chaudhary News: 6 मार्च को दिए अपने बयान के बाद से ही संभल के सीओ अनुज चौधरी सुर्खियों में बने हुए हैं. उनके बयान 'यदि किसी को लगता है कि होली के रंग से उसका धर्म भ्रष्ट होता है तो वह उस दिन घर से ना निकले' को लेकर घमासान मचा हुआ है. इस बयान को लेकर सियासत भी तेज हो गई है. इस बीच सपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व सीएम अखिलेश यादव के चाचा रामगोपाल यादव ने तीखी प्रतिक्रया दी है. उन्होंने अनुज चौधरी पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि जब कभी भी व्यवस्था बदलेगी तो ऐसे लोग जेल में होंगे.
ADVERTISEMENT
फिरोजाबाद में पत्रकारों से बात करते हुए रामगोपाल यादव ने कहा, "अनुज चौधरी ने तो दंगा कराया ही है...वह तो संभल में कह रहे थे गोली चला-गोली चलाओ...जब कभी भी व्यवस्था बदलेगी तो ऐसे लोग तो जेल में होंगे."
क्या कहा था अनुज चौधरी ने?
CO अनु चौधरी ने कहा था, "मेरा सीधा साफ-साफ ये कहना है कि जुम्मा साल में बावन बार आता है, होली साल में एक बार आती है. मुस्लिम समुदाय में किसी को लगता है कि होली के रंग से आपका धर्म भ्रष्ट हो जाएगा...तो वो उस दिन ना निकले घर से. अगर निकले तो उसका इतना बड़ा दिल होना चाहिए कि भाई सब एक जैसे हैं. रंग तो रंग है. जिस तरह पूरे साल इंतजार करता है मुस्लिम पक्ष ईद का, इसी तरह से होली का भी इंतजार हिंदू पक्ष करता है. होली रंग डाल के, मिठाई खिला के, बुरा ना मानो होली है कहकर मनाई जाती है."
उन्होंने आगे कहा, "ईद में भी लोग सेवईयां बनाते हैं, गले मिलते हैं. एक दुसरे के यहां जाते हैं. दोनों पक्ष हिंदू मुस्लिम आप एक दूसरे का सम्मान करें. अनावश्यक किसी पर रंग न डालें. अगर कोई हिंदू समाज का आदमी रंग से बच रहा है तो उसपर भी न डालें."
बकौल अनुज चौधरी अगर किसी को भी होली के रंग से दिक्कत है तो वह अपने घर पर रहे. ऐसे में शांति भी बनी रहेगी और मेसेज भी अच्छा रहेगा. उन्होंने कहा कि संभल प्रशासन किसी भी पक्ष की कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं करेगा.
ADVERTISEMENT
