Mirzapur News: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर से एक बहुत ही शर्मनाक घटना सामने आई है. बता दें कि जिले के प्रसिद्ध मां विंध्यवासिनी मंदिर में दर्शन करने आई एक महिला श्रद्धालु संग वो हुआ जो नहीं होना चाहिए था. बताया जा रहा है कि महिला श्रद्धालु के एक होटल में आपत्तिजनक वीडियो रिकॉर्ड किए गए और फोटो खींचे गए. जिस होटल में महिला संग यह कांड हुआ, वह भाजपा विधायक रत्नाकर मिश्रा और उनके परिवार का बताया जा रहा है. पीड़िता महिला ने अब मामले में केस दर्ज करवाया है. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
ADVERTISEMENT
महिला ने शिकायत में क्या बताया?
महिला ने विंध्याचल कोतवाली में शिकायत दर्ज करवाते हुए बताया कि वह 9 जुलाई को लखनऊ से अपने मौसी के लड़के के साथ विंध्याचल दर्शन करने के लिए आई थी. मंदिर के पास ही एक होटल में उसने दो कमरे लिए. कमरा नंबर 205 में कार ड्राइवर और साथ आया हुआ युवक हर्षित रुका था. 206 में महिला खुद रुकी थी.
जब पीड़िता नहाने गई तब आशीष मिश्रा ने की शर्मनाम हरकत
महिला का आरोप है कि 10 जुलाई 2025 को जब कमरे के बाथरूम में वह नहाने के लिए गई तो उसने शीशे में देखा कि होटल का कर्मचारी आशीष मिश्रा वीडियो और फोटो मोबाइल से बना रहा था. महिला ने तत्काल अपने साथियों को बुलाया. जब कर्मचारी को मोबाइल दिखाने को कहा गया तो वह बहानेबाजी करने लगा.
इस बीच होटल में मौजूद दूसरे व्यक्ति को बुलाया गया तो वह भी किसी तरह की वीडियोग्राफी और फोटो खींचने से इनकार करने लगा. मामले की शिकायत पीड़ित महिला ने विंध्याचल कोतवाली में की है. पुलिस ने शिकायत दर्ज करते हुए आरोपी होटल के कर्मचारी आशीष मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस का कहना है कि मामले में कार्रवाई की जा रही है. आरोपी कार्मचारी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
ये भी पढ़ें: एक दूसरे के प्यार में थे शिवम और निशा, फिर शादी के एक साल बाद ऐसा क्या हुआ कि सबकुछ बदल गया
ADVERTISEMENT
