UP News: बाबा केदार के भक्तों के लिए खुशी की खबर है. 2 मई के दिन केदारनाथ धाम के कपाट खुल जाएंगे. आप भी अगर फिलहाल केदारनाथ जाने का मन बना रहे हैं तो हम आपको बेहद अहम खबर देने जा रहे हैं. दरअसल केदारनाथ धाम के कपाट खुलने से पहले ही वहां का मौसम खराब हो गया है.
ADVERTISEMENT
मौसम विभाग ने अल्मोड़ा, बागेश्वर, चमोली, पौड़ी गढ़वाल, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, टिहरी गढ़वाल, उत्तरकाशी के मौसम को लेकर ताजा अपडेट जारी की है. मौसम विभाग की माने तो आने वाले कुछ दिन वेदर खराब रहने वाला है. अगले 3 घंटों में अल्मोड़ा, बागेश्वर, चमोली, पौड़ी गढ़वाल, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, टिहरी गढ़वाल, उत्तरकाशी के अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ ओलावृष्टि और तेज हवाओं, जो 40-50 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चल सकती है, इसकी संभावना है. बता दें कि केदारनाथ धाम रुद्रप्रयाग जिले में आता है.
केदारनाथ धाम का मौसम अपडेट
मौसम विभाग ने भी उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में आने वाले कुछ दिनों के लिए भारी बारिश और आंधी चलने की चेतावनी जारी की है. बता दें कि केदारनाथ धाम समुद्र तल से करीब 3 हजार मीटर की ऊंचाई पर बसा हुआ है. ऐसे में यहां का मौसम यात्रियों और भक्तों की सेहत और सुरक्षा के लिए काफी महत्वपूर्ण होता है. आज केदारनाथ का न्यूनतम तापमान -4 डिग्री सेल्सियस और उच्चतम तापमान 2 डिग्री सेल्सियस है.
पहली बार टोकन सिस्टम हो रहा लागू
केदारनाथ धाम के कपाट खोलने की तैयारियों का जायजा लेने के लिए डीजीपी और एडीजीपी ने केदारनाथ धाम का दौरा किया. इस दौरान रुद्रप्रयाग के पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रल्हाद कोंडे ने उन्हें सुरक्षा व्यवस्थाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी. बता दें कि इस बार केदारनाथ यात्रा के दौरान भीड़ प्रबंधन के लिए टोकन सिस्टम लागू किया जाएगा, जो पहले दिन से ही शुरू हो जाएगा.
डीजीपी ने बताया कि चारधाम यात्रा के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. इस साल का मुख्य उद्देश्य श्रद्धालुओं को एक सुरक्षित, सुव्यवस्थित और यादगार यात्रा अनुभव प्रदान करना है. इसके लिए सभी विभागों के बीच बेहतर तालमेल सुनिश्चित करते हुए एक प्रभावी यातायात और सुरक्षा योजना तैयार की गई है.
सुरक्षा जवानों को दी गई हिदायत
इस दौरान डीजीपी ने पुलिस, आईटीबीपी और एसडीआरएफ के जवानों से मुलाकात की और उन्हें श्रद्धालुओं के प्रति विनम्रता, सम्मान और सेवा भाव के साथ कार्य करने की हिदायत दी. इसके साथ ही उन्होंने जवानों को अपने स्वास्थ्य का भी ध्यान रखने की सलाह दी.
भव्य तरीके से सजाया गया बाबा का धाम
बता दें कि केदारनाथ धाम के कपाट खुलने से पहले ही बाबा केदार का धाम भव्य तरह से सजा लिया गया है. कपाट खुलने से पहले ही बाबा के भक्त केदारनाथ धाम पहुंच चुके हैं. भक्तों का वहां पहुंचना लगातार बना हुआ है. मौसम बेहद ठंडा और बर्फीला है. मगर भक्तों का उत्साह और जोश लगातार बना हुआ है.
ADVERTISEMENT
