अयोध्या से वाराणसी जा रही थी बस, जौनपुर में ओवरटेक करने के चक्कर में ट्रेलर से टकराई, भयानक एक्सीडेंट में 4 मरे

जौनपुर में यात्रियों से भरी एक लग्जरी स्लीपर बस रविवार देर रात हादसे का शिकार हो गई. देर रात हुए इस हादसे में चार यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई और नौ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

Bus condition after accident

यूपी तक

• 09:40 AM • 15 Sep 2025

follow google news

जौनपुर में यात्रियों से भरी एक लग्जरी स्लीपर बस रविवार देर रात हादसे का शिकार हो गई. देर रात हुए इस हादसे में चार यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई और नौ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. बस में सवार यात्री छत्तीसगढ़ से धार्मिक यात्रा पर निकले थे. फिलहाल घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है.

यह भी पढ़ें...


बता दें कि ये दुर्घटना जौनपुर के लाइनबाजार थाना क्षेत्र में सिहीपुर क्रॉसिंग के पास हुई. पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ ने बताया कि रात में बस (नंबर CG 07 CT 4781) एक ट्रेलर को ओवरटेक करने का प्रयास कर रही थी तभी बस का दाहिना हिस्सा ट्रेलर से टकरा गया. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई.

बस में लगभग 50 यात्री सवार थे. दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. बताया जा रहा है कि सभी मृतक और घायल यात्री छत्तीसगढ़ के रहने वाले थे जो अयोध्या और वाराणसी के धार्मिक स्थलों के दर्शन के लिए निकले थे. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

    follow whatsapp