बिजनौर का सुनील सैनी गर्लफ्रेंड के साथ पी रहा था रेस्टोरेंट में कॉफी फिर ऐसा क्या हुआ कि वहां भिड़ गए दर्जनों लोग?

UP News: उत्तर प्रदेश के बिजनौर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां रेस्टोरेंट में कॉफी पी रहे युवक और उसकी गर्लफ्रेंड के चक्कर में ऐसा कांड हुआ कि कई दर्जन लोग आपस में बुरी तरह से भिड़ गए.

UP News (PC-AI)

संजीव शर्मा

• 01:50 PM • 04 Jul 2025

follow google news

UP News: उत्तर प्रदेश के बिजनौर स्थित चांदपुर थाना क्षेत्र के गांव हैजरपुर के रहने वाले सुनील सैनी अपनी महिला मित्र के साथ चांदपुर के मार्केट में स्थित एक रेस्टोरेंट में कॉफी पी रहा था. दोनों आपस में बात-चीत कर रहे थे और कॉफी का आनंद उठा रहे थे. मगर फिर वहां इनके साथ और इनके चक्कर में जो हुआ, उसने बिजनौर पुलिस को हिला कर रख दिया.
आखिर क्या हुआ इन दोनों के साथ?

यह भी पढ़ें...

दरअसल युवती का भाई रेस्टोरेंट में आ गया और उसने सुनील के साथ कॉफी पी रही अपनी बहन को पकड़ लिया. उसने दोनों के साथ बदतमीजी की और दोनों के साथ रेस्टोरेंट में ही मारपीट करनी शुरू कर दी.

रेस्टोरेंट के मालिक ने इसका विरोध किया. इसके बाद युवती का भाई रेस्टोरेंट के मालिक पर ही भड़क गया और उसके संग मारपीट करने लगा. ये देख वहां पुलिस बुला ली गई और पुलिस कॉफी पी रहे सुनील को अपने साथ ले गई.

फिर लड़की के भाई उज्जवल सैनी ने दिखाई गजब की दबंगई

पुलिस ने युवती के भाई उज्जवल से कहा कि अगर उसे सुनील के खिलाफ तहरीर देनी है तो वह थाने आकर तहरीर दे सकता है. मगर युवती का भाई उज्जवल अलग ही तेवर में था. युवती के भाई ने गांव में फोन करके दर्जन भर लोगों को बुला लिया.

ये भी पढ़ें: छुट्टी खत्म होने के बाद बाराबंकी का 12 साल का अखिल सेंट एंथोनी स्कूल में पढ़ने गया, उसकी डेथ की कहानी सन्न कर देगी

उसने और उसके साथियों ने रेस्टोरेंट मालिक और कर्मचारियों पर हमला कर दिया. खूब मारपीट की. ये देख वहां व्यापारी भी जमा हो गए. व्यापारी भी मारपीट कर रहे लोगों से भिड़ गए. व्यापारियों और दूसरे पक्ष के बीच जमकर मारपीट हुई. मौके पर आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचवाया. 

पुलिस कर रही सख्त कार्रवाई

इस मारपीट में शिवम नाम का युवक गंभीर घायल हो गया. उसे इलाज के लिए रेफर कर दिया गया. अब पुलिस युवती के भाई उज्ज्वल और उसके साथियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है. पुलिस ने रेस्टोरेंट मालिक अमित अग्रवाल की शिकायत पर इन तीनों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार भी कर लिया है. फिलहाल इस मामले को लेकर व्यापारियों में गुस्सा बना हुआ है.

    follow whatsapp