संभल में बावड़ी की खुदाई के बीच तोड़ा गया शान का मकान, महिलाएं फफक-फफक कर रोती रहीं! कहां जाएंगे ये लोग?

Sambhal News: चंदौसी में राजा की बावड़ी पर बना मकान तोड़ा गया, परिवार बेसहारा. क्या प्रॉपर्टी डीलर पर भी होगी कार्रवाई?

अनूप कुमार

• 12:44 PM • 11 Jan 2025

follow google news

Sambhal News: संभल जिले के चंदौसी स्थित मोहल्ला लक्षमण गंज में उस वक्त अफरातफरी का माहौल हो गया, जब राजा की बावड़ी की खुदाई के दौरान उसके ऊपर बने मकान को तोड़ने की प्रक्रिया शुरू हुई. इस मकान में रहने वाले शान और उनके परिवार ने अपनी आंखों के सामने घर को टूटे हुए देखा. इस कार्रवाई के वक्त घर की महिलाएं फफक-फफक कर रोतीं रहीं. शान ने बताया कि उनके पिता ने यह प्लॉट प्रॉपर्टी डीलर आहूजा से खरीदा था. उन्हें यह नहीं बताया गया था कि इस जमीन के नीचे ऐतिहासिक बावड़ी है. 

यह भी पढ़ें...

मकान के टूटने से परिवार हुआ बेसहारा

शान ने बताया, "जब मेरे पिता ने यह प्लाट खरीदा था, तब प्रॉपर्टी डीलर ने हमें यहां बावड़ी होने की कोई जानकारी नहीं दी.  अचानक हमारे घर पर नोटिस चिपका दिया गया और एक घंटे बाद ही हमारे मकान को तोड़ने आ गए. अब हम कहां जाएंगे?" यह सवाल उनके टूटे हुए दिल से निकला, जो प्रशासन की कार्रवाई के बीच असहाय महसूस कर रहे थे. 

संभल डीएम ने क्या कहा?

नगर पालिका के कर्मचारी और प्रशासन का पूरा अमला बावड़ी के ऊपर बने शान के मकान को तोड़ने में जुटा हुआ था. संभल के डीएम राजेंद्र पेंसिया ने भी मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने कहा, "इन्होंने भूमि की गाटा संख्या देखे बिना बैनामा कराया है, जो कि अवैध है. लेकिन हम इन्हें व्यवस्थित करेंगे और प्रॉपर्टी डीलर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई में मदद करेंगे."

प्रॉपर्टी डीलर पर कानूनी कार्रवाई की संभावना

प्रशासन ने परिवार को आश्वासन दिया है कि वे इस मामले में प्रॉपर्टी डीलर पर कानूनी कार्रवाई करेंगे. डीएम ने कहा कि दोषियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे.



 

    follow whatsapp