UP News: अनुज चौधरी के पिता बृजलाल चौधरी ने कहा, मेरे हिसाब से मेरे बेटे अनुज ने बिल्कुल सही बयान दिया है. संभल की पिछली स्थिति देखते हुए अनुज ने समझाने की कोशिश की है. मगर कुछ पार्टियां मेरे बेटे को निशाने पर ले रही हैं. ये लोग चाहते हैं कि संभल में हिंसा और विवाद हो जाए. दूसरी तरफ प्रशासन कोशिश में है कि सभी कुछ शांति के साथ हो जाए.
ADVERTISEMENT
अनुज चौधरी के पिता ने आगे कहा, मेरे बेटे के बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया जा रहा है. उसने बस समझाने की कोशिश की है. उसके कहने का लहजा थोड़ा अलग हो सकता है. मगर उसकी बात सही थी. जैसे मुसलमान साल में ईद का इंतजार करते हैं, वैसे ही हिंदू भी होली का इंतजार करते हैं. जूमे तो साल में 52 बार आते हैं.
मेरे बेटे को जान का खतरा
संभल सीओ अनुज चौधरी के पिता ने इस दौरान अपने बेटे की जान को खतरा भी बताया. उन्होंने कहा, मुझे अब डर है कि मेरे बेटे के साथ कुछ हो ना जाए. उसकी जान को खतरा है. अनुज चौधरी के पिता ने साफ कहा कि अगर मेरे बेटे को कुछ होता है, तो उसकी जिम्मेदारी उन राजनीतिक दलों की होगी, जो इसपर बयानबाजी कर रहे हैं.
‘संजय सिंह पर केस दर्ज हो’
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद ने अनुज सिंह को लफंडर कहा था. अब अनुज चौधरी के पिता ने संजय सिंह को करारा जवाब दिया है. उन्होंने कहा है कि क्या सरकार और राष्ट्रपति लफंडरों को ही अर्जुन अवार्ड देते हैं. संजय सिंह ने खेल प्रेमियों और खिलाड़ियों का अपमान किया है. इस दौरान उन्होंने संजय सिंह के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग भी की है.
बता दें कि संजय सिंह ने अनुज चौधरी को लफंडर कहा था और उनपर हमला बोला था, जिसकी कई पहलवानों ने आलोचना की है. दरअसल अनुज चौधरी ने होली-जुमे को लेकर बयान दिया था. उन्होंने संभल पीस कमेटी की बैठक में कहा था कि होली साल में 1 बार आती है और जुम्मा 52 बार आता है. इस दौरान उन्होंने कहा था, मैं अपने मुस्लिम भाइयों को सलाह देता हूं, कि जो सोचते हैं कि जुमे की नमाज के लिए जाते वक़्त उन पर रंग लगना अपवित्र होगा, उन्हें तब तक घर के अंदर रहना चाहिए जब तक कि सड़कों पर होली का जश्न खत्म न हो जाए.
ADVERTISEMENT
