भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की. इस ऑपरेशन में पाकिस्तान और पीओके में 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया, जिनमें जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा जैसे आतंकी संगठनों के मुख्यालय शामिल थे. इस सैन्य कार्रवाई के बाद, उत्तर प्रदेश में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है, जिसने पूरे राज्य में सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त कर दिया है. ऐसे में आम नागरिकों के लिए यह समझना जरूरी है कि इस संवेदनशील स्थिति में क्या करना चाहिए और क्या नहीं, ताकि सुरक्षा और सतर्कता बनी रहे.
ADVERTISEMENT
क्यों हुआ रेड अलर्ट का ऐलान?
रेड अलर्ट की घोषणा 7 मई को भारत द्वारा पाकिस्तान और पीओके में आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों पर की गई मिसाइल स्ट्राइक के बाद की गई. यह कार्रवाई 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 श्रद्धालुओं की मौत के जवाब में की गई है. भारतीय सेना और वायुसेना की यह संयुक्त कार्रवाई “ऑपरेशन सिंदूर” के नाम से अंजाम दी गई, जिसे भारत ने "फोकस्ड, मापी गई और गैर-उत्तेजक कार्रवाई" बताया है. पाकिस्तान ने इसे "युद्ध की कार्रवाई" बताया है.
क्या करें?
सतर्क रहें: आसपास की गतिविधियों पर नजर रखें और किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु की सूचना तुरंत पुलिस को दें .
आधिकारिक सूचनाओं पर भरोसा करें: केवल सरकारी बयानों, PIB, या विश्वसनीय समाचार चैनलों से ही जानकारी लें.
आपातकालीन तैयारी: जरूरी सामान जैसे पानी, दवाइयां, और टॉर्च तैयार रखें. मोबाइल में इमरजेंसी अलर्ट सेटिंग्स ऑन करें.
सुरक्षा बलों का सहयोग करें: चेकपॉइंट्स पर जांच के दौरान धैर्य रखें और पहचान पत्र साथ रखें.
सुरक्षित स्थानों पर रहें: भीड़भाड़ वाले इलाकों से बचें और सरकारी निर्देशों का पालन करें.
क्या न करें?
अफवाहें न फैलाएं: सोशल मीडिया पर अपुष्ट खबरें या वीडियो शेयर करने से बचें, क्योंकि इससे भ्रम और दहशत फैल सकती है.
संदिग्ध वस्तुओं को न छुएं: किसी अनजान बैग या पैकेट को न छुएं. तुरंत पुलिस को सूचित करें.
यात्रा से बचें: गैर-जरूरी यात्राओं, खासकर सीमावर्ती क्षेत्रों में, से बचें. हवाई यात्रा से पहले एयरपोर्ट की स्थिति जांच लें.
सुरक्षा बलों को बाधित न करें: चेकिंग या तलाशी के दौरान बहस न करें और निर्देशों का पालन करें.
पैनिक न करें: शांत रहें और परिवार को भी आश्वस्त करें. अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलें.
ADVERTISEMENT
