रामपुर: रूठ कर आबादी में आ जाता है नाग, मनाने आती है नागिन, अब पूरा गांव हुआ परेशान

उत्तर प्रदेश के रामपुर से चौंका देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक नागिन, नाग का पीछा करते हुए बार-बार गांव में चली आ…

uptak

आमिर खान

• 03:49 PM • 16 Jan 2023

follow google news

यह भी पढ़ें...

उत्तर प्रदेश के रामपुर से चौंका देने वाला मामला सामने आया है.

जहां एक नागिन, नाग का पीछा करते हुए बार-बार गांव में चली आ रही है.

लोग मुश्किल से कभी नाग को तो कभी नागिन को वापस जंगल में छोड़ आते हैं.

लोगों का कहना है कि जब नाग गांव का रुख करता है, तो वहां नागिन भी चली आती है.

गांव के लोग परेशान हैं कि कहीं इनकी वजह से कोई हादसा ना हो जाए.

वहीं ग्रामीणों ने इन सांपों से निजात दिलाने के लिए वन विभाग की मदद मांगी है.

डीएफओ रामपुर राजीव कुमार ने कहा कि वह इस मामले को दखेंगे और टीम भेजकर जांच करेंगे.

यहां पढ़ें ऐसी ही खबर

    follow whatsapp