राजा भैया के पास है James Bond वाली पिस्टल! जानिए क्या है इस हथियार का नाम

राजा भैया ने दशहरा के दिन शस्त्र पूजन किया जिसका वीडियो सामने आया है जिसमें सैकड़ों बंदूकों का विशाल जमावड़ा दिखाई दे रहा है. लेकिन बहुत कम लोगों को ही ये पता है कि राजा भैया के पास जेम्स बॉन्ड वाली एक खास पिस्तौल भी है.

Raja bhaiya special Pistol

रजत सिंह

• 06:44 PM • 03 Oct 2025

follow google news

उत्तर प्रदेश के कुंडा विधायक और जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह 'राजा भैया' एक बार फिर चर्चा में हैं. राजा भैया ने दशहरा के दिन शस्त्र पूजन किया जिसका वीडियो सामने आया है जिसमें सैकड़ों बंदूकों का विशाल जमावड़ा दिखाई दे रहा है. सोशल मीडिया से लेकर न्यूज चैनलों तक इस बात की चर्चा है कि क्या यह हथियारों का कोई जखीरा है? इस बात को लेकर चर्चा इसलिए भी तेज है क्योंकि कुछ समय पहले ही उनकी पत्नी भानवी कुमारी सिंह ने राजा भैया पर खतरनाक बंदूकों का जखीरा रखने का गंभीर आरोप लगाया था. सवाल यह है कि वीडियो में दिख रही ये बंदूकें किसकी हैं और बाहुबली कहे जाने वाले राजा भैया के पास कानूनी तौर पर कितने हथियार हैं? बता दें कि इस वीडियो में कई बंदूकें दिख रही हैं. लेकिन राजा भैया के पास सिर्फ तीन असलहे हैं. इसमें भी उनकी पिस्टल खास है. लेकिन बहुत कम लोग ही जानते हैं कि उनके पास जेम्स बॉन्ड वाली एक पिस्टल भी जिसका नाम है 'वाल्थर पीपीके.'

यह भी पढ़ें...

राजा भैया के पास James Bond वाली पिस्टल

कुंडा विधायक राजा भैया ने बीते कुछ समय पहले एक इंटरव्यू में जब पूछा गया कि उनके पास कौन-कौन सी बंदूके हैं इसपर उन्होंने खास नाम लिया 'वाल्थर पीपीके.' बता दें कि वाल्थर पीपीके वही बन्दूक है जिसे हॉलीवुड फिल्म जेम्स बॉन्ड में दिखाया गया था.

हलफनामे के अनुसार राजा भैया के पास कितने असलहे?

शस्त्र पूजन के वीडियो में भले ही बंदूकों का अंबार लगा हो. लेकिन कानूनी दस्तावेज कुछ और ही कहते हैं. 2022 के विधानसभा चुनाव के दौरान राजा भैया के द्वारा दिए गए हलफनामे के मुताबिक, उनके पास केवल तीन असलहे हैं जिनमें एक पिस्तौल, एक राइफल और एक बंदूक शामिल है. वहीं राजा भैया के अलावा उनकी पत्नी भानवी कुमारी सिंह के पास भी तीन लाइसेंसी हथियार हैं. उनके हलफनामे के अनुसार उनके पास भी एक पिस्तौल, एक राइफल और एक बंदूक है. यानी विधायक और बाहुबली नेता के परिवार में कुल छह लाइसेंसी हथियार हैं.

तो फिर वीडियो में इतनी बंदूकें किसकी?

शस्त्र पूजन की परंपरा में लाइसेंसी हथियारों की पूजा की जाती है. वीडियो में दिख रही बंदूकों की संख्या 200 तक बताई जा रही है. यह माना जाता है कि शस्त्र पूजन के अवसर पर यह विशाल जमावड़ा राजा भैया के समर्थकों और करीबियों के लाइसेंसी हथियारों का होता है जिन्हें वे इस मौके पर पूजा के लिए एक जगह जमा करते हैं. हालांकि इन तस्वीरों ने राजा भैया पर लगे आरोपों और उनकी बाहुबली छवि को लेकर राजनीतिक और सामाजिक चर्चाओं को फिर से हवा दे दी है.

    follow whatsapp