दिवाली-छठ के लिए रेलवे चलाएगी रोजाना 3 दर्जन स्पेशल ट्रेनें, दूर होगी यात्रियों की परेशानी

आने वाले त्योहारों के इस सीजन में अगर आप घर जाना चाहते है तो टेंशन फ्री हो जाएं. त्योहारों के इस सीजन में रेलवे करीब…

वरुण सिन्हा

• 01:17 PM • 24 Sep 2022

follow google news

आने वाले त्योहारों के इस सीजन में अगर आप घर जाना चाहते है तो टेंशन फ्री हो जाएं. त्योहारों के इस सीजन में रेलवे करीब 3 दर्जन स्पेशल ट्रेनों को चलाएगी, जो यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाएगी. असल में हर साल फेस्टिवल सीजन में यात्रियों को लंबी वेटिंग की वजह से परेशान होना पड़ता है. ऐसे में रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए उस रूट पर ज्यादा ट्रेन चलाने का फैसला किया है, जहां पर यात्रियों को ट्रेन की डिमांड सबसे जायदा रहती है.

यह भी पढ़ें...

ये आरक्षित त्‍योहार स्‍पेशल रेलगाड़ियां नई दिल्‍ली-गया/बरौनी/दरभंगा, आनंद विहार टर्मिनल-छपरा/गोरखपुर/मुजफ्फरपुर/सहरसा/जयनगर/भागलपुर/जोगवनी, दिल्‍ली जं.-पटना, जम्‍मूतवी-बरौनी, अमृतसर-पटना, चंडीगढ़-गोरखपुर और दिल्‍ली जं.-श्री माता वैष्‍णों केवी कटड़ा के बीच चलाई जाएंगी.

असल में हर साल फेस्टिवल सीजन में यात्रियों की सख्या लगातर बढ़ती है और यात्रियों को रिजर्वेशन में दिक्कत आती है. ऐसे में फेस्टिवल ट्रेनों से सीधे फायदा उन यात्रियों को होता है, जो यात्रा के लिए अचानक प्लान करते हैं.

रेलवे ने फिलहाल अभी 35 ट्रेनों को शुरू करने का फैसला किया है. आगे जैसे-जैसे यात्रियों की डिमांड आएगी उस हिसाब से नई ट्रेनों को सबसे ज्यादा व्यस्त रूट पर चलाया जायेगा.

रेलवे ने इन स्पेशल ट्रेनों को पूजा स्पेशल ट्रेन का नाम दिया है. रेलवे की इन ट्रेनों से यूपी और बिहार के लोगों को सबसे ज्यादा फायदा होगा. दिवाली और छठ में घर जाना है और सामान्य तौर पर चलने वाली ट्रेनों में सीटें फुल हो गई हैं, तो आप भी इन स्पेशल ट्रेनों में टिकट बुक कर सकते हैं.

दिल्ली-मेरठ रैपिड रेल का ट्रायल शुरू, बुलेट ट्रेन वाली झलक, देखिए सामने से कैसी दिखती है

    follow whatsapp