प्रयागराज: जब इस मेयर का दिल आया 10वीं पास लड़के पर, ऐसी अनोखी है लव स्टोरी

प्रयागराज की मेयर अभिलाषा गुप्ता और उनके पति नंदगोपाल गुप्ता नंदी की लव स्टोरी अनोखी है. अभिलाषा गुप्ता दो बार से प्रयागराज की मेयर हैं…

uptak

आनंद राज

• 10:57 AM • 10 Nov 2022

follow google news

यह भी पढ़ें...

प्रयागराज की मेयर अभिलाषा गुप्ता और उनके पति नंदगोपाल गुप्ता नंदी की लव स्टोरी अनोखी है.

अभिलाषा गुप्ता दो बार से प्रयागराज की मेयर हैं तो नंद गोपाल नंदी योगी सरकार में मंत्री.

अभिलाषा ग्रेजुएशन की छात्रा थी उस समय उन्हें 10वीं पास नंद गोपाल नंदी से प्यार हो गया था.

अभिलाषा और नंद गोपाल ने परिवार के खिलाफा जाकर शादी की.

घर वालों को यह रिश्ता मंजूर नहीं था, इसलिए उन्होंने नंदी और अभिलाषा से संबंध खत्म कर लिए.

शादी के बाद नंद गोपाल और अभिलाषा की शुरुआती लाइफ काफी गरीबी में कटी.

फिलाहल अभिलाषा प्रयागराज की मेयर हैं वहीं नंदी योगी सरकार की मंत्री.

यहां पढ़ें पूरी खबर

    follow whatsapp