Kumbh Mela on Waqf Land: प्रयागराज महाकुंभ अब अलग मामले की वजह से चर्चाओं में आ गया है. दरअसल ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रज़वी बरेलवी ने बड़ा दावा किया है. उनका कहना है कि Mahakumbh इस जमीन पर लग रहा है, वह वक्फ की संपत्ति है. मौलाना शहाबुद्दीन रज़वी बरेलवी ने कहा है कि ये दावा प्रयागराज के रहने वाले सरताज ने किया है.
ADVERTISEMENT
UP TAK ने अब प्रयागराज के रहने वाले सरताज से बात की है. सरताज ने इस मामले को लेकर पूरी बात बताई है.
दावा क्या है?
दरअसल Prayagraj में जिस दरगाह की जमीन के एक बड़े हिस्से पर Mahakumbh Mela आयोजन का दावा किया जा रहा है, उसका नाम शेख तकिबिया बनी रहमतुल्ला अलेह दरगाह बताया जा रहा है. वह प्रयागराज के झूसी के इलाके में है, जहां तक महाकुंभ क्षेत्र फैला हुआ है.
सरताज ने क्या बताया?
UP Tak के साथ बात करते हुए सरताज मोहम्मद ने बताया, इस दरगाह से लगी हुई एक बड़ी जमीन waqf की है, जिसका नंबर-189 सुनी वक्फ बोर्ड में दर्ज है.
सरताज ने कहा, मुझे खुशी है की दरगाह की यह जमीन हिंदुओं के बड़े पर्व के काम आ रहा है. प्रशासन इस जमीन को पहले भी इस्तेमाल करते आया है. अब इसका महाकुंभ में भी इस्तेमाल किया जा रहा है.
‘मुसलमानों ने बड़ा दिल दिखाया है’
बता दें कि मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने कल बयान देते हुए महाकुंभ की जमीन को वक्फ का बताया था. उन्होंने कहा था कि मुसलमानों ने बड़ा दिल दिखाया है. ऐसे में हिंदुओं को भी बड़ा दिल दिखाना चाहिए.
आपको ये भी बता दें कि अभी तक सुन्नी वक्फ बोर्ड की तरफ से अभी तक इन दावों पर कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है.
ADVERTISEMENT
