नेपाल नरेश ने दिया मुकुट, 11 हजार रुद्राक्ष शरीर पर हैं धारण, ऐसे हैं मोनी बाबा

प्रयागराज में लगे माघ मेले में हजारों साधु संत आए हुए हैं. इनमें से काफी साधु-संत अलग-अलग गेटअप में नजर आ रहे हैं. मेले में…

आनंद राज

19 Jan 2023 (अपडेटेड: 06 Feb 2023, 09:59 AM)

follow google news

यह भी पढ़ें...

प्रयागराज में लगे माघ मेले में हजारों साधु संत आए हुए हैं.

इनमें से काफी साधु-संत अलग-अलग गेटअप में नजर आ रहे हैं.

मेले में मौनी बाबा उर्फ रुद्राक्ष बाबा भी आए हैं जो चर्चाओं का केंद्र बने हुई हैं.

दरअसल मौनी बाबा ने अपने पूरे शरीर पर 40 किलो रुद्राक्ष धारण किया हुआ है.

बताया जाता है कि मौनी बाबा ने 11 हजार से ज्यादा रुद्राक्ष को धारण कर रखा है.

बाबा के सिर पर चांद के आधे आकार का मुकुट लगा है. कहते हैं कि यह उन्हें नेपाल के नरेश ने गिफ्ट किया था. मेले में फिलहाल ये बाबा आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं.

अन्य खबरें यहां पढ़ें

    follow whatsapp