UP News: उत्तर प्रदेश के बागपत से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां सीएमओ ऑफिस का एक वीडियो जबरदस्त तरीके से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में सीएमओ दफ्तर में काम करने वाले बाबू नजर आ रहे हैं. वीडियो में दफ्तर के बाबू 2 युवतियों के साथ आपत्तिजनक स्थिति में दिखाई दे रह हैं. अब उनकी रंगीन करतूतों का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
ADVERTISEMENT
बता दें कि बागपत CMO के बाबू का ये वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, हड़कंप मच गया. वीडियो देखकर साफ पता चल रहा है कि सब कुछ रजामंदी से हो रहा है. बताया जा रहा है कि वीडियो में जिस बाबू के साथ 2 युवतियां दिख रही हैं, वह सीएमओ ऑफिस में नर्सिंग असिस्टेंट के पद पर तैनात है. वीडियो में दिख रहे बाबू ने इसे अपने खिलाफ साजिश भी बताया है.
ये भी पढ़ें: ब्यूटी पार्लर गई इटावा की दुल्हन हुई थी 2 घंटे के लिए गायब, जब वापस लौटी तब तक हो चुके थे बड़े कांड, गजब मामला
कैमरे में कैद बागपत CMO के बाबू की रंगीन करतूत
वायरल वीडियो में एक रूम दिख रहा है. रूम में 1 बिस्तर है और वहां बागपत CMO के दफ्तर में तैनात बाबू 2 युवतियों के साथ दिख रहे हैं. सभी आपत्तिजनक स्थिति में नजर आ रहे हैं. वीडियो वायरल होने पर बाबू ने कहा, ये सब साजिश है और उसे फंसाने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने कहा कि कुछ लोग चाहते हैं कि वह यहां से चले जाए. वहां सब मजाक चल रहा था. जैसे ही उन्हें एहसास हुआ, वह वहां से फौरन चले गए.
बता दें कि वायरल वीडियो देखकर साफ जाहिर है कि सबकुछ रजामंदी से हो रहा है. मगर इस वीडियो ने हड़कंप मचा कर रखा हुआ है. अब इसको लेकर बागपत के डिप्टी सीएमओ का भी बयान सामने आया है.
ये भी पढ़ें: झांसी की टीबी पीड़ित पत्नी मीना के साथ पति अनिल ने बेवफाई की हदें पार की, कहानी का अंत ऐसा कि दिल टूट जाएगा
क्या बोले डिप्टी सीएमओ?
इस पूरे मामले पर बागपत के डिप्टी सीएमओ ने कहा, मामला गंभीर है. शिकायत मिलने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. इस वीडियो ने स्वास्थ्य विभाग की साख पर सवाल खड़े कर दिए हैं. अब देखना यह है कि वीडियो में दिख रहे बाबू पर गाज गिरती है या मामला रफा दफा हो जाता है.
ADVERTISEMENT
